Politalks.News/Telngana. पांच राज्यों के चुनावी घमासान चरम पर है . इस बीच केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government) को राज्यों से भी चुनौती मिल रही है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के बाद अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने विकास के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा है. राव ने कहा कि, ‘अगर एनडीए सरकार राज्य के विकास के लिए समर्थन देने में विफल रहती है, तो पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा.’ सियासी गलियारों में चर्चा है कि, ‘राव ने जनता से आशीर्वाद मांग कर मोदी को चुनौती दी है. तेलंगाना में बढ़ते भाजपा के प्रभाव को लेकर राव आशंकित हैं. इससे पहले भी हालही में हैदराबाद (Haidrabad) दौरे पर गए पीएम मोदी को रिसीव करने भी राव नहीं पहुंचे थे’. दूसरी तरफ भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों को राव के इन बयानों से बल मिलेगा.
आप हमें नहीं देते नेशनल प्रोजेक्ट, हम आपको सत्ता से भगाएंगे दूर- राव
दरअसल जनगांव जिले के यशवंतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि, ‘अगर जरूरी हुआ तो वह ‘दिल्ली किले’ को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका निभाने के लिए तैयार है’. राव ने यह भी कहा कि, ‘आप हमें नेशनल प्रोजेक्ट नहीं देते हैं, आप हमें मेडिकल कॉलेज नहीं देते हैं. अगर आप हमारा समर्थन नहीं करते हैं, तो कोई बात नहीं. हम आपको सत्ता से दूर भगाएंगे और एक ऐसी सरकार लाएंगे जो हमारी मदद करेगी’.
यह भी पढ़ें- शिवपाल ने फिर किया चौंकाने वाला खुलासा- 3 महीने पहले केंद्र से मंत्री पद का आया था ऑफर, लेकिन…
‘दिल्ली का किला तोड़ने के लिए तैयार हूं मैं’
तेलंगाना के सीएम राव ने कहा कि, ‘राज्य सरकार तेलंगाना में एनडीए सरकार की ओर से प्रस्तावित बिजली सुधारों को लागू नहीं करेगी. अगर आवश्यक हो, अगर राष्ट्रीय राजनीति में प्रभावशाली भूमिका निभाने की आवश्यकता है, तो निश्चित रूप से हमें अपने राष्ट्र के लिए लड़ना चाहिए. यदि आप (लोग) मुझे आशीर्वाद दें तो मैं दिल्ली का किला तोड़ने के लिए तैयार हूं, सावधान रहें नरेंद्र मोदी’.
‘अगर कोई पार्टी के लोगों को छूएगा, तो…’
पीएम मोदी के 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने के नारे का मजाक उड़ाते हुए सीएम केसीआर ने कहा कि, ‘ईंधन और उर्वरक की बढ़ती कीमतों से किसानों का खर्च दोगुना हो गया है. उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला कि कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जंगांव में टीआरएस कैडर पर हमला किया’. राव ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी कि, ‘अगर कोई उनकी पार्टी के लोगों को छूएगा, तो उन्हें नष्ट कर दिया जाएगा’.
यह भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंगा में कितने बहे शव? केंद्र सरकार का जवाब- नहीं है कोई भी जानकारी
एक हफ्ते पहले बोले थे- भाजपा को डुबो देना चाहिए ‘बंगाल की खाड़ी’ में
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने एक हफ्ते पहले भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला था. केसीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि, ‘जब बंगाल में चुनाव था, तब पीएम ने टैगोर की तरह दाढ़ी बढ़ाई. जब तमिलनाडु गए तो लुंगी पहनी. अब पंजाब में चुनाव हैं, तो पगड़ी और मणिपुर-उत्तराखंड के लिए वे स्थानीय टोपी पहन रहे हैं. ये सब क्या है? भाजपा को कोई शर्म नहीं है और पार्टी को ‘बंगाल की खाड़ी’ में डुबो देना चाहिए’.
तेलंगाना में भाजपा के उदय से आशंकित हैं KCR!
सियासी चर्चा है कि, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपने राज्य में भाजपा के उदय को लेकर आशंकित हैं. भाजपा के लगातार बढ़ते प्रभाव ने राव को परेशान कर रखा है. एंटीइनकमबेंसी और प्रशासन पर छूटती पकड़ भी इसका एक कारण है. हालही में रामानुजार्य की प्रतिमा के अनावरण समारोह में पहुंचे पीएम मोदी को रिसीव करने भी नहीं पहुंचे थे.