पॉलिटॉक्स ब्यूरो. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वाति सिंह को लेकर भ्रष्टाचार का एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वो नोयडा के नामी बिल्डर अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से लखनऊ में सीओ कैंट बीनू सिंह को न केवल मना कर रही हैं बल्कि फोन पर धमकी देने का आरोप भी मंत्री स्वाति सिंह पर लगा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंत्री स्वाति सिंह को किया तलब और डीजीपी ओपी सिंह से 24 घंटे में इस मामले की रिपोर्ट मांगी है.
जानकारी के अनुसार, वायरल ऑडियो में अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर को लेकर राज्यमंत्री स्वाति सिंह लखनऊ में पदस्थापित महिला सीओ (सर्किल ऑफिसर) कैंट बीनू सिंह को फोन पर कथित तौर पर हिदायत देते हुए कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो. ऑडियो के वायरल होने के बाद यूपी की सियासत गर्मा गई है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि किसी भी दागी या अपराधी की पैरवी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं सीएम के निर्देश पर डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है.
वायरल ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह और सीओ के बीच की बातचीत–
मंत्री का पीआरओ: स्वाति सिंहजी बात करेंगी…
स्वाति सिंह: सीओ साहब, आपने अंसल को लेकर कोई एफआईआर दर्ज की है….
सीओ कैंट: हां, कनौडिया करके थी, एक पति-पत्नी का मैटर था, उसी पर लिखा गया था…
स्वाति सिंह: क्यों लिखा आपने? आपको पता नहीं कि ऊपर से आदेश है कि कोई एफआईआर नहीं लिखा जाएगा. सारे फेक एफआईआर लिखे जा रहे हैं उसके ऊपर…
सीओ कैंट: नहीं, वह तो जांच करके लिखे गए थे…
स्वाति सिंह: कौन सी जांच हो गई भई? इतना हाईप्रोफाइल केस है, सीएम साहब तक मामला संज्ञान में है. आप कौन सी जांच कर रही हैं, चार दिन आपको आए हुए हुआ है…
सीओ कैंट: पहले की ऐप्लिकेशन है न उसकी, पांच-छह महीने पहले की…
स्वाति सिंह: फर्जी है सब, खत्म कीजिए सबकुछ, एक दिन बैठ लीजिएगा यहां आकर, अगर यहां पर काम करना है तो, ठीक है. मैं गलत काम नहीं बोलती हूं, पता कर लीजिएगा…
सीओ कैंट: ठीक है.
बता दें, धोखाधड़ी के 150 से ज्यादा मामलों में जांच का सामना कर रहे अंसल बिल्डर के लिए कथित तौर पर पैरवी करना और सीओ को धमकाना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह को भारी पड़ सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वायरल ऑडियो को लेकर शनिवार को मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया, करीब 25 मिनट तक चली सीएम योगी और स्वाति सिंह की मुलाकात के दौरान मंत्री जी अपनी सफाई देती रहीं. कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद उत्तरप्रदेश में कांग्रेस को सरकार को घेरने का एक ओर मौका मिल गया है.
बड़ी खबर : ‘हम महाराष्ट्र के मालिक हैं और देश के बाप हैं, ऐसा किसी को लगता है तो वे इस मानसिकता से आएं बाहर’- ‘सामना’ में शिवसेना
राज्यमन्त्री स्वाति सिंह के इस विवादित ऑडियो को लेकर विरोधियों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने इस पूरे मामले में सीएम (CM Yogi Adityanath) की भूमिका की भी जांच की मांग की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ”अजब आदित्यनाथ की ग़ज़ब सरकार. साफ़ है कि मामला मंत्री तक सीमित नही, मुख्यमंत्री कर रहे अपराधियों का बचाव. मंत्री को बर्खास्त कर आदित्यनाथ जी की भूमिका की जाँच होनी चाहिए. क्या होगा न्याय?”
वहीं कांग्रेस नेता राजीव त्यागी ने इस ऑडियो पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में एक और ऑडियो वायरल हो रहा है. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इसकी जांच कराकर दोषी पर सख्त कार्रवाई करेंगे? क्या पुलिस को उद्योगपतियों के लिए काम करने के लिए आपके मंत्री इसी तरह दबाव डालेंगे? ऑडियो की प्रामाणिकता साबित होने के बाद क्या आप मंत्री जी से इस्तीफा लेंगे.’
सोशल मीडिया: इंदौर में जलेबी का लुफ्त उठा रहे सांसद गौतम पर यूजर्स ‘गंभीर’, कर रहे ट्रोल
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं जब मंत्री स्वाति सिंह का नाता किसी विवाद से जुड़ा है. इससे पहले मई के महीने में लखनऊ में अपने दोस्त के एक बीयर बार का उद्घाटन करने पर स्वाति सिंह पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा था. उस दौरान स्वाति सिंह की बीयर बार का उद्घाटन करते हुए तस्वीरें भी वाययरल हुई थीं. फोटो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए थे.