विधानसभा उपचुनाव का घमासान, सहाड़ा-राजसमंद-सुजानगढ़ में जारी है मतदान, अलर्ट है निर्वाचन विभाग

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्वाचन विभाग अलर्ट, कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने का विभाग ने किया दावा, मतदाताओं को दिए जा रहे ग्लव्स, कोरोना संक्रमित शाम 5 से 6 एक घण्टे के बीच डाल सकेंगे वोट, शाम 7 बजे तक होगा मतदान, तीनों विधानसभा सीटों पर 27 उम्मीदवारों का भाग्य आज हो जाएगा तय

Assembly by-election in Rajasthan
Assembly by-election in Rajasthan

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में विधानसभा उपचुनावों के लिए मतदान जारी है. सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ के लिए सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. कोरोना को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं, इस बार चुनावों में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए मतदाताओं को ग्लव्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. हर मतदाता ग्लव्स पहनकर ही ईवीएम का बटन दबा रहे हैं. ये ग्लव्स मतदाता को बूथ पर ही दिए जा रहे है और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मतदाता को मतदान केन्द्र में प्रवेश दिया जा रहा है.

बता दें, निर्वाचन विभाग द्वारा हर बूथ पर कोरोना गाइडलाइन्स की कड़ाई से पालना करवाई जा रही है. सभी बूथों को हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज कराए गए हैं, इसके साथ ही सभी बूथों पर गोले बनाए गए हैं, जहां मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमितों या संदिग्धाें के लिए शाम 5 से 6 बजे तक मतदान करने की अलग से व्यवस्था की गई है. जिसके चलते इस बार मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है. वहीं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं.

ये भी पढ़े-अस्पताल बनाने में की होती इतनी मेहनत, तो श्मशान छिपाने की नहीं पड़ती ज़रूरत, विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार

आपको बता दें, सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ सीटों पर कुल 27 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे हुए हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गये हैं. तीनों विधानसभा के उपचुनाव में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष मतदाता हैं और 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

निर्वाचन आयोग की गई सुरक्षा की तैयारियों पर एक नजर

  • करीब 50 हजार कार्मिक जुटे हैं चुनाव में
  • कुल 27 उम्मीदवार चुनावी रण में
  • संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए रखी जा रही नजर
  • बलवा, बूथ कैप्चरिंग और अनाधिकृत लोगों के मतदान केन्द्रों पर प्रवेश पर है राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर
  • कुल 1145 मतदान केन्द्रों पर हो रहा है मतदान, इनमें से 100 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेब कैमरों से रखी जा रही नजर
  • सहाड़ा विधानसभा के 39 केन्द्रों पर वेबकास्टिंग
  • राजसमंद के 35 और सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 26 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग
  • निर्वाचन से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय
  • मतदाताओं से जुड़ी समस्याओं के लिए 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर जारी
Google search engine