Politalks.News/Haryana. एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी ने आज से देश को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कर दी है, तो वहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देश को जोड़ने के लिए मेक इंडिया नंबर वन अभियान का आगाज किया है. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आज हरियाणा के हिसार से अपने अभियान की शुरुआत की. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ मौजदू रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने इस अभियान के तहत देश के 130 करोड़ लोगों को एक साथ लाने का संकल्प लिया है. तो वहीं पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘देश में जुमलों की फैक्ट्री ऑन हो गई. देखा जा रहा है, किस जुमले से कितनी धार्मिक भावनाएं भड़केंगीं.’ वहीं अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के निधन पर उनके परिवार से मुलाकात की और फोगाट की मौत की जांच CBI से कराने की भी मांग उठाई.
आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को टक्कर देते हुए आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश को जोड़ने के लिए बुधवार को मेक इंडिया नंबर वन अभियान का आगाज किया है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने हिसार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘130 करोड़ भारतीयों के मन में कुछ प्रश्न हैं, आखिर कैसे आजादी के 75 साल बाद भी देश पीछे क्यों रह गया? क्यों भारत आज भी ग़रीब देश है? क्यों भारत दुनिया का No 1 देश नहीं है जबकि हमारे पास सब कुछ है? सिंगापुर बाद में आज़ाद हुआ और आगे निकल गया. लेकिन अगर नियत साफ़ हो तो देश को No.1 बनने से कोई नहीं रोक सकता. देश तभी आगे बढ़ सकता है जब सभी आगे बढ़ेंगे. आम आदमी पार्टी देश को No 1 बनाने में कोई कमी नहीं आने देगी.’ इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़े: CM गहलोत ने बताया पार्टी अध्यक्ष के लिए सोनिया को कैसे मनाया, क्या राहुल पर भी चलेगा ये जादू?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘देश में जुमलों की फैक्ट्री ऑन हो गई. देखा जा रहा है, किस जुमले से कितनी धार्मिक भावनाएं भड़केगी. दूसरी पार्टियां वादों को पूरा करने के लिए हर बार पांच साल मांगती हैं. जबकि हमें जनता अगले पांच साल खुद देती है. आम आदमी पार्टी में कोई कलाकार है, कोई वकील है, डाक्टर भी है.’ वहीं सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर के मुद्दे का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘SYL पर पंजाब में BJP-कांग्रेस कहती है ‘बनने नहीं देंगे’, हरियाणा में कहती है ‘SYL लेकर रहेंगे’. इसी गंदी राजनीति ने देश को No 1 बनने से रोका है. केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है कि दोनों राज्यों में पानी की कमी का समाधान करें, ना समझ आए तो मुझे बुला ले. दोनों राज्यों में पानी की कमी है. पंजाब और हरियाणा में पानी का स्तर बहुत कम है. दोनों राज्यों को पानी चाहिए. केंद्र की जिम्मेदारी बनती है कि वह पंजाब और हरियाणा के लिए पानी का इंतजाम करे. केंद्र का काम पंजाब और हरियाणा को लड़वाना नहीं है. ऐसे भारत आगे नहीं बढ़ेगा.’
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, ‘हम मीटिंग के लिए तैयार हैं. केंद्र का फर्ज बनता है कि इस समस्या का समाधान करे. यह नहीं कि मीटिंग कराए और फिर उन्हें अपना बयान देने के लिए छोड़ दे. केंद्र सरकार राज्यों पर बहुत कुछ थोपती है, तो इसे हल कराना चाहिए.’ वहीं SYL को लेकर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई के बयान पर भी अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘कुलदीप बिश्नोई की हमें जरूरत नहीं है और वो जहां भी है, वह वहीं रहे. कुलदीप बिश्नोई अभी तक कांग्रेस में थे और अब वे भाजपा में चले गए. पहले भी MLA थे, अब भी MLA का ही चुनाव लड़ेंगे, तो क्यों लें. उनके ऊपर इतने सारे केस थे कि वह अपने केस रफा दफा करवाने गए हैं. वह जनता से वोट किस बात के मांग रहे हैं. वह जनता का भला नहीं कर रहे.’
यह भी पढ़े: आडवाणी की रथ यात्रा थी सत्ता के लिए जबकि भारत जोड़ो यात्रा है सत्य के लिए- कन्हैया का बड़ा बयान
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने मंगलवार को आदमपुर में कहा था कि परसों मुझे पता चला कि दो मुख्यमंत्री आ रहे हैं. पहले भूपेंद्र हुड्डा आया, दीपेंद्र हुड्डा आया. अब यह दोनों आ रहे हैं, इससे पता चलता है कि आदमपुर में चुनाव आ गया. क्योंकि चुनाव के बगैर यह लोग आपको दिखते नहीं हैं. कल केजरीवाल आता है तो उससे दो बातें पूछना. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने एक ही बात बार-बार कही कि हरियाणा वालों को SYL का पानी नहीं देंगे. हमारे लोगों की आंखों के आंसू तक सूख गए. हमारा नहरी पानी पंजाब खाए बैठा है. पंजाब का मुख्यमंत्री आ रहा है, मैं केजरीवाल को चैलेंज करता हूं कि कल हरियाणा को उसके हिस्से का पानी देने की घोषणा कर देना, आपकी स्टेज पर उसी वक्त कुलदीप बिश्नोई चढ़ जाएगा.’