रावण-कंस का अंत हुआ, तानाशाही का भी होगा..’ वांगचुक की गिरफ्तारी पर भड़के केजरीवाल

लेह हिंसा मामले में लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर आप आदमी पार्टी ने दिखाए तीखे तेवर, आंदोलन को समर्थन दिया, हालात सामान्य होने का इंतजार

kejriwal on sonam wangchuk
kejriwal on sonam wangchuk

लेह हिंसा का दोषी मानते हुए स्थानीय पुलिस ने लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट और लद्दाख अपेक्स बॉडी (एलएबी) के सदस्य सोनम वांगचुक को आज गिरफ्तार कर लिया. वांगचुक के खिलाफ ये एक्शन राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी से एक ओर लद्दाख के युवाओं में आक्रोश है, वहीं केंद्र के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भड़के हुए हैं. आप सुप्रीमो ने केंद्र की बीजेपी सरकार को तानाशाही और अहंकारी सरकार कहकर संबोधित किया है.

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर भड़कते हुए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘रावण का भी अंत हुआ था. कंस का भी अंत हुआ था. हिटलर और मुसोलिनी का भी अंत हुआ था. और आज उन सब लोगों से लोग नफरत करते हैं. आप सुप्रीमो ने कहा कि आज हमारे देश में तानाशाही चरम पर है. तानाशाही और अहंकार करने वालों का अंत बहुत बुरा होता है.’

यह भी पढ़ें: तीसरे दिन कर्फ्यू जारी, 50 से ज्यादा गिरफ्तार, वांगचुक को बनाया राजद्रोही

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी वांगचुक की गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा, ‘सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी दिखाती है कि भाजपा की केंद्र सरकार को अपना अंत नजर आ रहा है. जैसे कंस को अपना अंत नजर आ रहा था, सुनाई दे रहा था और डर के मारे वो देवकी की हर संतान को अपना काल समझ रहा था. वैसे ही आज भाजपा की सरकार को हर आंदोलन में इनकी सत्ता का काल नजर आ रहा है. इनके सोशल मीडिया के हैंडल्स पर ये डर दिख रहा है. ये डर अच्छा है.’

आम आदमी पार्टी ने भी सत्ताधारी एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी ने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘लद्दाख के हक और अधिकारों की आवाज उठाने के लिए मोदी सरकार ने सोनम वांगचुक को गिरफ्तार करके बता दिया है कि वह पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है. आम आदमी पार्टी मोदी सरकार के इस कदम का विरोध करती है. हम लद्दाख के लोगों की इस लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं.’

गौरतलब है कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर वांगचुक अनशन कर रहे हैं. आंदोलन में कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने पर युवा भड़क गए और लेह में हिंसा भड़की गयी. हिंसा में 80 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. लेह पुलिस ने हिंसा का दोषी मानते हुए सोनम वांगचुक पर राजद्रोह का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद हालात सामान्य होंगे, इस बारे में कुछ भी कह पाना फिलहाल मुश्किल है.

Google search engine