Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरकेजरीवाल ने लगाए आरएसएस पर आरोप, पलटवार में बीजेपी ने कहा -...

केजरीवाल ने लगाए आरएसएस पर आरोप, पलटवार में बीजेपी ने कहा – आपकी औकात नहीं

​दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब आते ही माहौल गर्माया, पूर्व सीएम के बयानों का मुंहतोड़ जवाब दे रही बीजेपी, मोहन भागवत के नाम पर भी भड़की

Google search engineGoogle search engine

Delhi Politics: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर पैसे बांटने और वोट खरीदने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके लेकर केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को एक पत्र लिखकर आरएसएस पर कुछ सवाल दागे थे. इसके पलटवार ने बीजेपी ने केजरीवाल को खरी खोटी सुनाई है. बीजेपी ने कहा कि आपकी औकात नहीं है कि आप सरसंघचालक से बात भी कर सकें. साथ ही साथ केजरीवाल पर आतंकवादियों से पैसे लेने का आरोप लगाते हुए नए साल पर 5 संकल्प लेने को कहा है.

 इस संबंध में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने केजरीवाल से कहा, ‘आपकी औकात नहीं है कि आप सरसंघचालक से बात भी कर सकें. जब आप कनाडा में आतंकवादियों से पैसा लेते हैं, तो क्या RSS प्रमुख से पूछते हैं?’ सचदेवा ने आगे कहा कि आपने महिला सम्मान योजना के नाम पर पंजाब और दिल्ली की माताओं-बहनों को एक भी पैसा न देकर धोखा दिया, तब आपने किसी से पूछा? आपका काम ही धोखा देना और मुद्दों से ध्यान भटकाना है. केजरीवाल के लेटर के जवाब में सचदेवा ने भी केजरीवाल को लेटर लिखकर नए साल में निम्न 5 संकल्प लेने की नसीयत दी है.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने खेला ‘पुजारी कार्ड’ तो भड़की बीजेपी बोली ‘जमीन खिसकी तो राम-राम’

  1. विश्वास है कि आप कभी भी अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे.
  2. आप दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक जनों की भावनाओं से झूठे वादे करके कर रहे खिलवाड़ को बंद करेंगे.
  3. आप दिल्ली में शराब को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली वालों से क्षमा मांगेंगे.
  4. यमुना मैया की सफाई पर झूठे आश्वासनों और सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार के अपराध के लिए आप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे.
  5. आप राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों से मिलना और चंदा ना लेने का संकल्प लेंगे.

 सचदेवा ने केजरीवाल पर अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाने, देश को बांटने की बात करके लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने, देश के टुकड़े की सोच रखने और मुद्दों से भटकाने के भी आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेता ने केजरीवाल से आम जन से माफी मांगने की मांग भी की है.

 इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख को पत्र लिखते हुए उनसे चार सवाल पूछे थे. 

  1. मीडिया में खबरें चल रही हैं कि आरएसएस दिल्ली चुनावों में बीजेपी के लिए वोट मांगेंगी. क्या ये सही है?
  2. लोग आपसे जानना चाहते हैं कि पिछले दिनों बीजेपी ने जो गलत हरकतें की हैं, क्या आरएसएस उनका समर्थन करती है?
  3. बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं. क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है?
  4. गरीब, दलित, पूर्वांचली के वोट कटवाने का प्रयास किया जा रहा है. क्या आरएसएस को लगता है कि ऐसा करना भारतीय लोकतंत्र के लिए सही है?

 आप नेता ने आगे कहा कि बीजेपी जिस दिशा में देश और  देश की राजनीति को लेकर जा रही है, यह पूरे भारत के लिए हानिकारक है. अगर यही चलता रहा तो हमारा लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, देश खत्म हो जाएगा. बात दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब आते ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच विवादित स्थिति बनती जा रही है. दोनों ओर से जुबानी सीज़ फायर हो रहे हैं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img