नरेश मीणा को नहीं दिया टिकट तो युवा कांग्रेस के कई नेताओं ने दे दिया इस्तीफा! देखें पूरी खबर

breaking news
breaking news

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, अंता उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा नरेश मीणा को टिकट नहीं दिए जाने पर युवा कांग्रेस में इस्तीफों का दौर हुआ शुरू, कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को दिया टिकट, वही इस उपचुनाव में नरेश मीणा ने राहुल गांधी से की थी मांग कि उन्हें दिया जाए टिकट, लेकिन अंत में कांग्रेस ने दिया प्रमोद जैन भाया को टिकट, वही नरेश मीणा को टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस के कई नेताओं ने दिया ने कई पदों से दिया इस्तीफा, कांग्रेस नेता पवन मीणा ,ब्लॉक अध्यक्ष सिमलिया, युवा कांग्रेस कोटा देहात ने पदों से दिया इस्तीफा, लेटर में पवन मीणा ने कहा- अंता विधानसभा उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से युवा व हर वर्ग को व्यवस्थित करके चलने वाले नरेश जी मीणा को प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के विरोध में मैं पवन मीणा कल्याणपुरा (यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष) लोकेश मीणा हनोतिया, श्री तेजकरण मीणा पोलाई सहित सैकड़ों मजबूत साथियों के साथ कांग्रेस के इन जिम्मेदार पदों से इस्तीफा दे रहा हूं

यह भी पढ़े: ‘मेरे से गलती हो गई मै नरेश मीणा का…’ -सुखजिंदर सिंह रंधावा का बड़ा बयान

यह भी पढ़े: पायलट ने नरेश मीणा को टिकट नहीं मिलने के सवाल पर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

557951979 802778062499179 1396816377010906035 n
557951979 802778062499179 1396816377010906035 n
Google search engine