‘मेरे से गलती हो गई मै नरेश मीणा का…’ -सुखजिंदर सिंह रंधावा का बड़ा बयान

rajasthan politics
rajasthan politics

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नरेश मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को बनाया है उम्मीदवार, वही नरेश मीणा को लेकर प्रभारी रंधावा ने कहा- कांग्रेस में टिकट उसी को मिलती है, जो लॉयल होता है और सबको साथ लेकर चलता है, सोशल मीडिया से MLA पैदा नहीं होते, मेरी गलती हो गई मैं उनकी पोस्ट नहीं देख पाया, यदि पहले देख लेता तो मैं उनसे मिलने चला जाता, मैं छोटा आदमी हूं, वह बहुत बड़े नेता हैं, देखें प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का पूरा बयान

Google search engine