अजय माकन के सामने फूटा कार्यकर्ताओं का गुस्सा, लगे ‘रघु शर्मा चोर है और हाय हाय’ के नारे

माकन मुख्यालय के भीतर संभाग स्तर की ले रहे थे बैठक, तभी मुख्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा समर्थक हो गए आमने सामने, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'रघु शर्मा हाय हाय' और 'रघु शर्मा चोर है' के साथ जमकर की नारेबाजी

Congress (3)
Congress (3)

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज संभाग स्तरीय फीडबैक कार्यक्रम के दौरान अजमेर दौरे पर हैं. जब वे जिला मुख्यालय के भीतर संभाग स्तर की बैठक ले रहे थे, उस दौरान जिला मुख्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा समर्थक आमने सामने हो गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘रघु शर्मा हाय हाय’ और ‘रघु शर्मा चोर है’ के साथ जमकर नारेबाजी की. वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस पर पुलिस ने बीच बचाव करते हुए समर्थकों को हटाया. वहीं पुलिस ने पायलट पक्ष में नारेबाजी करते दो समर्थकों को हिरासत में लिया है और जीप में बिठाकर पुलिस थाने लेकर पहुंची.

अजमेर में कांग्रेस की संभाग स्तरीय बैठक के दौरान कार्यक्रम स्थल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई और उसके बाद शुरु हुआ नारेबाजी का दौर. कार्यकर्ता ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ और ‘सचिन तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगने लगे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने मंत्री रघु शर्मा के खिलाफ ‘रघु शर्मा हाय हाय’ और ‘गली गली में शोर है…रघु शर्मा चोर है’ के भी नारे लगाए.

इसके बाद रघु शर्मा समर्थकों और कार्यकर्ताओं में पहले धक्का मुक्की और बाद में हल्की झड़प शुरु हो गई. इस पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को तितर बितर कर दिया लेकिन देर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी जारी रही. इस दौरान पुलिस ने हंगामा मचाते दो कांग्रेस कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया और जीप में डालकर ले गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम गहलोत का बड़ा फैसला- एक महीने तक नहीं करेंगे किसी से मुलाकात

नारेबाजी के दौरान उड़ी हेल्थ प्रोटोकॉल की धज्जियां

दोनों ओर की नारेबाजी के दौरान प्रदर्शन स्थल पर समर्थकों ने जमकर हेल्थ प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई. यहां न किसी के चेहरे पर मास्क था और न ही सोशल डिस्टेन्सिंग. पुलिस के बार बार टोकने के बावजूद समर्थकों पर कोई असर नहीं दिखा. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवा नेता आपस में खुलेआम हाथ मिला रहे हैं और चिल्ला चिल्लाकर नारे लगा रहे हैं. यहां एक दो लोगों के चेहरे पर मास्क है लेकिन वो केवल दिखाने के लिए है. रघु शर्मा के समर्थकों के चेहरों पर मास्क जरूर देखने को मिले.

Leave a Reply