अमृता फडणवीस की जीवनी | Amruta Fadnavis Biography in Hindi

amruta fadnavis biography in hindi
amruta fadnavis biography in hindi

Amruta Fadnavis Latest News – महाराष्ट्र में विधान सभा में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने बंपर जीत दर्ज की है. पार्टी के बड़े नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं तक में इस समय उत्साह भरा हुआ है. उत्साह भी क्यों न हो ! उनका मेहनत जो रंग लाया है और इस कारण अब राज्य में भाजपा शासन आने वाला है. ऐसे में राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के फिर से मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ़ हो गाया है. लेकिन यहाँ हम देवेंद्र फडणवीस की बात न करके उनकी पत्नी के बारें में बात करने वाले है. चुनाव कंपेन में वह अपने पति देवेंद्र फडणवीस के साथ रही और उनका पूरा सहयोग किया. लेकिन क्या आप जानते है उनकी पत्नी जिनका नाम अमृता फडणवीस है, वह एक अच्छी गायिका भी है. उन्होंने गीत के अलावे भजन भी गाया है. इसके साथ ही अमृता रानाडे एक्सिस बैंक की एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट भी है. वह बेहद टैलेंटेड स्त्री है और अपने करियर में सफल भी है. इस लेख में हम आपको महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की जीवनी (Amruta Fadnavis Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

अमृता फडणवीस की जीवनी (Amruta Fadnavis Biography in Hindi)

पूरा नाम अमृता फडणवीस
उम्र 45 साल
जन्म तारीख 9 अप्रैल 1979
जन्म स्थान नागपुर, महाराष्ट्र
शिक्षा एमबीए
कॉलेज नागपुर विश्वविद्यालय
व्यवसाय बैंकर, अभिनेत्री, गायिका, सामाजिक कार्यकर्ता
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम शरद रानाडे
माता का नाम चारुलता रानाडे
पति का नाम देवेंद्र फडणवीस
बच्चे एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम दिविजा फडणवीज
स्थाई पता मुंबई
वर्तमान पता मुंबई
फोन नंबर
ईमेल

अमृता फडणवीस का जन्म और परिवार (Amruta Fadnavis Birth & Family)

अमृता फडणवीस का जन्म 9 अप्रैल,1979 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुआ था.  उनके पिता का नाम शरद रानाडे है, जो एक नेत्र रोग विशेषज्ञ है. अमृता फडणवीस की माँ का नाम चारुलता रानाडे है, जो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. अमृता फडणवीस का नाम अमृता रानाडे है पर विवाह के बाद इनका सरनेम बदल कर अमृता फडणवीस हो गया. अमृता रानाडे के माता पिता दोनों ही सर्जन है और वे दोनों स्वयं का अपना अपना क्लिनिक चलाते है. अमृता फडणवीस राजनीतिक परिवार से नहीं है.

अमृता फडणवीस की शादी दिसंबर 2005 में देवेंद्र फडणवीस से हुई. अमृता फडणवीस और देवेंद्र फडणवीस की एक बेटी है. बेटी का नाम दिविजा फडणवीज है.

अमृता फडणवीस के पति देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के मुख्यमंत्री है. अमृता फडणवीस के पति देवेंद्र फडणवीस राजनीतिक घराने से आते है. अमृता फडणवीस हिन्दू है और जाति से ब्राह्मण है.

अमृता फडणवीस की शिक्षा (Amruta Fadnavis Education)

अमृता फडणवीस की प्रारंभिक शिक्षा जोसेफ कान्वेंट स्कूल, नागपुर से हुई थी. बाद में उन्होंने जीएस कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इकोनॉमिक्स, नागपुर विश्वविद्यालय से स्त्नातक पूरी की. इसके बाद अमृता फडणवीस ने वित्त में एमबीए (स्नातकोत्तर) की डिग्री भी ली और फिर सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे से कराधान कानून का अध्ययन किया.

अमृता फडणवीस का शुरूआती जीवन (Amruta Fadnavis Early Life)

अमृता फडणवीस ने वित्त की पढाई के बाद पहली बार वर्ष 2003 में एक्सिस बैंक के साथ कार्यकारी कैशियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी जबकि बाद में उन्होंने नागपुर एक्सिस बैंक की व्यावसायिक शाखा में मैनेजर के तौर पर अपनी सेवा दी. उन्ही दिनों राजनीति में आने से पहले देवेंद्र फणडवीस भी एक्सिस बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे.

अमृता फडणवीस का राजनीतिक करियर (Amruta Fadnavis Political Career)

अमृता फडणवीस का मायके राजनीतिक घराने से नहीं आता है और न ही अमृता फिलहाल राजनीति में है बावजूद इसके कि उनके पति देवेंद्र फडणवीस राज्य के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री है. पर इसका यह अर्थ नहीं है कि वह विख्यात नहीं है. अमृता फडणवीस बहुमुखी प्रतिभा वाली स्त्री है. वह कला क्षेत्र में प्रसिद्धि की ओर लगातार अग्रसर है.

अमृता फडणवीस एक अच्छी गायिका है. उन्होंने बचपन से ही शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था और वहअब तक अनेको सामाजिक कार्यक्रमों में एक गायिका के तौर पर भाग ले चुकी है. पार्श्व गायिका के तौर पर अमृता फडणवीस ने फिल्मो में सबसे पहले प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में ‘सब धन माटी’ नामक गीत से शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे के जीवन पर आधारित एक बायोपिक ‘संघर्ष यात्रा’ में एक गीत गाया था. इसके बाद अमृता फडणवीस टी सीरीज द्वारा रिलीज और अमिताभ बच्चन अभिनीत संगीत एल्बम ‘फिर से’ में भी गाया था जो बहुत लोकप्रिय रहा था.

अमृता फडणवीस ने वर्ष 2018 में ‘मुंबई रिवर एंथम’ गाया था, जो नदियों को बचाने के लिए लोगो को जागरूक करने वाला एक गीत है. वर्ष 2020 में उन्होंने एसिड अटैक पीड़ितों के लिए ‘अलग मेरा ये रंग’ गाया था जबकि उसी वर्ष में कोरोना काल में वर्कर्स के लिए ‘तू मंदिर तू शिवाला’ गाया था. वर्ष 2021 में अमृता फडणवीस ने महिला सशक्तिकरण के लिए ‘टीला जगू द्या’ गाया था. उसके बाद वर्ष 2022 में अमृता फडणवीस ने भगवान् शिव को समर्पित भजन गाया था. उन्होंने महाशिवरात्रि के समय शिव तांडव स्त्रोत गाया था, जो मूल रूप से संस्कृत से लिया गाया है. उनके द्वारा गाया यह भजन यूट्यूब पर बहुत लोकप्रिय रहा है और आज भी यह स्त्रोत अपनी लोकप्रियता को बनाये हुए है.

अमृता फडणवीस की संपत्ति (Amruta Fadnavis Net Worth)

2024 के विधानसभा चुनाव के समय देवेंद्र फडणवीस के हलफनामे के अनुसार उनके ज्यादा सम्पत्ति की मालकिन उनकी पत्नी अमृता फडणवीस है. देवेंद्र फडणवीस के हलफनामे के अनुसार उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के पास कुल 7.9 करोड़ की संपत्ति है.

इस लेख में हमने आपको महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की जीवनी (Amruta Fadnavis Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply