Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में अब कोरोना की दूसरी समाप्ति की ओर जाती इजर आ रही है. इस बात का अच्छा संकेत यह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार तेजी से गिरावट जारी है और साथ में रिकवरी रेट उससे भी कई गुना तेजी से बढ़ रही है. लेकिन मौतों के आंकड़ों में कमी तेजी से न आकर धीरे-धीरे आ रही है. शनिवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 70 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, जबकि 52,201 लोगों की कोरोना जांच में सिर्फ 2314 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही 8108 मरीजों की रिकवरी के बाद प्रदेश में 56628 एक्टिव केस रह गए हैं. इसके साथ ही राहत की खबर यह भी है कि कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेकर अब प्रदेश ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने जा रहा है.
कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते कई लोगों की मौत का मातम देख चुका राजस्थान अब ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर नगरीय विकास विभाग में प्रदेश के 86 नगर निकाय क्षेत्रों में 131 भाग ऑक्सीजन प्लांट के कार्य आदेश जारी किए हैं. यह सब प्लांट 2 महीने के अंदर स्थापित किए जाएंगे. सीएम गहलोत ने पिछले दिनों प्रदेश के हर सरकारी चिकित्सालय को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया था. इसके बाद नगरीय विकास स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल के निर्देशों पर निकाय स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें: तहसीलदार ने विधायक पर लगाए धमकी देने के आरोप, RTS एसोसिएशन ने दी कार्य बहिष्कार की धमकी
ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थिति को लेकर नगरीय विकास आवासन स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने बताया कि प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में अलग-अलग क्षमता के प्लांट लगाने के लिए निर्धारित तकनीकी मापदण्ड एवं तकनीक का निर्धारण किया गया है. यह सभी ऑक्सीजन प्लांट एक वर्ष के संचालन व रखरखाव, 2 साल की वारण्टी के साथ 2 माह में स्थापित किए जायेंगे. स्वायत्त शासन विभाग की 70 नगरीय निकायों में 77 ऑक्सीजन प्लांट एवं नगरीय विकास विभाग की 16 नगरीय ईकाईयों में 54 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे.
पहले चरण की ऑक्सीजन प्लांट की प्रक्रिया जारी
गहलोत सरकार की ओर से पहले चरण में 59 नगरीय निकायों में नगर विकास न्यास, निगम एवं पालिकाओं में 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने को कार्यादेश पूर्व में जारी किया जा चुका है. इन ऑक्सीजन प्लांट को लगाने की प्रक्रिया जारी है. इन सभी ऑप्शन प्लांट को भी 2 महीने के भीतर लगाया जाएगा.
यह भी पढ़े:- देर रात सांसद पर हमला और दिनदहाड़े डॉक्टर दम्पति की गोली मारकर हत्या के बाद मचा सियासी बवाल
अब इन निकायों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति शांति धारीवाल ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग की जिन 70 नगरीय निकायों में द्वितीय चरण में ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे है उनमें किशनगढ़ एवं ब्यावर, सुमेरपुर, कोटपूतली, कुचामनसिटी, सौजतसिटी, निवाई, केकड़ी (2), फलौदी, लक्ष्मणगढ़, नदबई, जोबनेर में 43-43 बेड एवं 75-75 सिलेण्डर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे.
इसी तरह बालोतरा, हनुमानगढ, जालौऱ, झुन्झुनु, नागौर, पाली, सीकर में 86-86 बेड एवं 150-150 सिलेण्डर क्षमता के प्लांट लगेंगे. चित्तोड़गढ़, प्रतापगढ़, दौसा, डूंगरपुर, टोंक, धौलपुर, झालावाड़-झालरापाटन, मकराना, राजसमन्द, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, आबूरोड, नाथद्वारा, देवगढ़, महुआ, भवानीमण्डी, नीमकाथाना, गंगापुर(भी.) 57-57 बेड एवं 100-100 सिलेण्डर क्षमता के प्लांट लागए जाएंगे. निम्बाहेडा, रतनगढ़, सरदारशहर, नवलगढ़, मेड़तासिटी, फतेहपुर, देवली, सूरतगढ़, शाहपुरा(जयपुर), रींगस, पिलानी(2), बामनवास, चाकसू, रतनगढ़(चुरू), भुसावर, बानसूर, पावटा, किशनगढ़-रेनवाल, बिसाऊ, भीण्डर, राजलदेसर, विराटनगर, रतननगर, टोडाभीम, सार्दुलशहर, चुरू, फतेहनगर-सनवाड़, बिलाड़ा, पदमपुर, फतेहपुर शेखावाटी, 29 बेड़ एवं 50-50 सिलेण्डर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट्स लगाये जायेंगे.
यह भी पढ़े:- प्रदेश में कमजोर पड़ा कोरोना, अब वैक्सीन पर सियासत, BJP के आरोपों पर CM गहलोत का करारा जवाब
इन नगरीय निकायों में लगेंगे 54 ऑक्सीजन प्लांट
नगरीय विकास विभाग की जिन 16 नगरीय ईकाईयों में द्वितीय चरण में 54 ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे है उनमें अजमेर, भरतपुर, जोधुपर, भीलवाड़ा में 171-171 बेड एवं 300-300 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता, कोटा में 1414 बेड एवं 2840 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता, बीकानेर में 229 बेड एवं 400 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता, जयपुर में 900 बेड एवं 1575 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता, उदयपुर 343 बेड एवं 600 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता के अलवर, बाड़मेर, जैसलमेर में 86 बेड एवं 150-150 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता के भिवाड़ी में 43 बेड एवं 75 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता प्रतिदिन के आक्सीजन प्लांट लगाये जायेंगे
वहीं बात करें पिछले 24 घण्टों में सामने आए कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की तो जयपुर में 401, अलवर में 178, जोधपुर 171, उदयपुर 137, हनुमानगढ़ 112, श्रीगंगानगर 101, जैसलमेर 99, बीकानेर 95, चूरू 92, सीकर 92, बाड़मेर 90, झुंझुनूं 85, कोटा 69, अजमेर 68, पाली 63, राजसमंद 45, भीलवाड़ा 43, चित्तौड़गढ़ 43, टोंक 43, भरतपुर 40, नागौर 37, सिरोही 25, बांसवाड़ा 24, प्रतापगढ़ 23, बूंदी 21, झालावाड़ 21, बारां 19, डूंगरपुर 18, करौली 17, सवाईमाधोपुर 15, जालौर 11, धौलपुर 10, दौसा में 6 नए मरीज सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के आरोपों पर बिफरे शिवराज बोले- सत्ता जाने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं कमलनाथ
प्रदेश में लगातार घट रही मरीजों की संख्या के बाद अब अस्पतालों के साथ पूरी चिकित्सकीय मशीनरी राहत में है. हालांकि आम लोगों को अब भी सतर्कता के साथ घरों में रहना होगा. कोरोना अभी भी 56628 एक्टिव केस के साथ हमारे बीच है. यानी संक्रमण में राहत भले ही कहें, लेकिन संक्रमण की चेन अभी टूटी नहीं है. इसके अलावा मौतों के आंकड़ों ने भी अभी डराया हुआ ही है. प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 22 जिलों में 70 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिनमें जयपुर में 13, बीकानेर में 7, जोधपुर 6, उदयपुर 6, कोटा 4, अलवर 4, डूंगरपुर 4, हनुमानगढ़ 3, अजमेर 3, बाड़मेर 3, भरतपुर 3, झुंझुनूं 2, सीकर 2, पाली 2, नागौर 1, राजसमंद 1, सवाईमाधोपुर 1, सिरोही 1, झालावाड़ 1, बांसवाड़ा 1, चित्तौड़गढ़ 1, चूरू में एक मरीज की मौत दर्ज की गई है.