पॉलिटॉक्स न्यूज. आज सोशल मीडिया पर केवल एक ही नाम और टॉपिक ट्रेंड कर रहा है और वो है अक्षय कुमार. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम केयर फंड में योगदान की अपील के बाद कई सुपर स्टार्स, व्यवसाईयों और धार्मिक संस्थाओं ने पीएम केयर फंड में डोनेशन दिया लेकिन अक्षय कुमार ने इतना बड़ा योगदान कर दिल जीत लिया. अक्षय कुमार वैसे भी इस तरह के योगदान में हमेशा ही आगे रहते हैं. लेकिन उनके बाद अब खान तिगड़ी के चुप बैठने पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं और सोशल मीडिया पर ये सवाल भी जोरों से उठ रहा है कि आखिर खान्स चुप क्यों? खैर जो भी, आज का हॉट टॉपिक तो अक्षय कुमार ही हैं.
‘अब रामायण के संग होगी कोरोना से जंग’
https://twitter.com/akshaykumar/status/1243867585294131201?s=20
एक यूजर ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि हम वास्तव में आपके प्रयासों की सराहना करते हैं. कल रात आपके बारे में पत्नी के साथ चर्चा कर रहा था, आपकी योजना क्या थी और आज आपको बड़ा समर्थन मिला. आप अपने आसपास के सभी लोगों का समर्थन करने के लिए बड़े दिल के साथ वास्तव में बहुत अच्छे व्यक्ति हैं.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप सभी के लिए हमेशा प्रेरणा रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि अन्य सभी बॉलीवुड कलाकार ऐसी चीजें करने के लिए आगे आएंगे.
एक यूजर का कहना है कि आभार व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं. मुझे आशा है कि यह अन्य हस्तियों/व्यवसायी टायकून/उद्योगपति को भी प्रेरित करेगा.
No words to express my gratitude. Superb Akshay ji. I hope it inspires other celebrities/ business tycoons/ Industrialist too. https://t.co/Bjx5S2sUBC
— shaneelrana (@shaneelrana) March 28, 2020
अक्षय की एक फिमेल फैन ने लिखा है कि आप ही असली खिलाड़ी हैं. आप इस ग्रह के सर्वश्रेष्ठ इंसान हैं.
एक सोशल मीडिया के यूजर ने खान तिगड़ी पर हमला करते हुए पूछा कि आप कितना दान कर रहे हो या अन्य देशों में दान करने के लिए अपने खाते की जांच कर रहे हैं.
#AkshayKumar has donated Rs 25 Crores HOW much money Have the Khans of Bollywood Shah Rukh Khan @iamsrk Aamir Khan @aamir_khan Salman Kham @BeingSalmanKhan donated towards PM Cares Fund?? #PMCaresFund #PMReliefFund #PMCARES pic.twitter.com/eRJKIixnog
— Rosy (@rose_k01) March 28, 2020
एक यूजर ने तो खानों की चुप्पी पर उनकी फिल्मों को बायकॉट करने की अपील की है.
Boycott Khan's film pic.twitter.com/XVIUN6b9Dh
— Raj527james (@ravi527james) March 28, 2020