उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के दांदरपुर गांव में एक यादव समाज के कथा वाचक और उसके सहयोगी के जबरन सिर मुंडन मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एंट्री हुई है. उन्होंने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए योगी सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर तीन दिनों में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित के मान-सम्मान की रक्षा के लिए एक बड़े आंदोलन का आह्वान किया जाएगा.
सपा अध्यक्ष ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इटावा के बकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव में भागवत कथा के दौरान कथावाचक और उनके सहायकों की जाति पूछने पर पीडीए की एक जाति बताने पर, कुछ वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोगों ने साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके बाल कटवाए, नाक रगड़वाई और इलाके की शुद्धि कराई. हमारा संविधान जातिगत भेदभाव की अनुमति नहीं देता है, ये व्यक्ति की गरिमा और प्रतिष्ठा से जीवन जीने के मौलिक अधिकार के विरूद्ध किया गया अपराध है. सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी हो और यथोचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया जाए. अगर आगामी 3 दिनों में कड़ी कार्रवाई नही हुई तो हम ‘पीड़ित के मान-सम्मान की रक्षा’ के एक बड़े आंदोलन का आह्वान कर देंगे.’
यह भी पढ़े: ‘मेरा बाप चारा चोर..’ बिहार में लगे भैंस पर बैठे लालू-तेजस्वी के विवादित पोस्टर
क्या है पूरा मामला –
दरअसल, इटावा जिले के दांदरपुर गांव में कथित तौर पर ब्राह्मण समुदाय के कुछ लोगों ने यादव जाति के एक कथा वाचक और उसके सहयोगी का जबरन सिर मुंडवा दिया. घटना सोमवार मध्य रात्रि की बताई जा रही है. घटना का जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिले के बकेवर थाने में मामला भी दर्ज किया गया है.
वहीं पीड़ित का कहना है कि हमें 21 जून से दांदरपुर गांव में भागवत कथा के लिए बुलाया गया था. वहां हमसे हमारी जाति पूछी गई और इसके बाद मुझे पूरी रात प्रताड़ित किया गया. मेरे बाल मुंडवा दिए गए. उक्त घटना के संबंध में दूसरे पक्ष के लोगों ने कथावाचकों ने जाति छिपाने का आरोप लगाया. वहीं घटना को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों के साथ एसएसपी से मिला और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की. दूसरी तरफ, पुलिस की कोशिश यही है कि कहीं यह मामला जातिगत रंग लेते हुए तनाव का माहौल न बना दे. हालांकि सपा इस मामले को राजनीतिक रंग देने की पूरी कोशिश जरूर कर रही है.