बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के बीच बयानबाजी के साथ जुबानी तीखे वार भी लगतार चल रहे हैं. लालू परिवार पहले से ही पारिवारिक कलह के साथ अंबेडकर का अपमान करने जैसे मुद्दों पर घिरा हुआ है. इस बीच पटना के कुछ इलाकों में लालू तेजस्वी के विवादित पोस्टर भी लगे नजर आए हैं. इसमें आरजेडी चीफ लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को भैंस पर बैठा हुआ दिखाया गया है और कैप्शन दिया गया है, ‘मेरा बाप चारा चोर… मुझे वोट दो.’ हालांकि नगर निगम ने विवादित पोस्टर को हटा दिया लेकिन यह पोस्टर किसने लगाए, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें: ‘अपने हुए पराए..अब नीतीश कहां जाए’ लालू को मिला ‘मंडल’ का साथ
बीजेपी ने किया पोस्टर का समर्थन
शहर में लगे इन विवादित पोस्टर्स को भारतीय जनता पार्टी ने एक तरह से समर्थन किया है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ देखकर लालू प्रसाद का पूरा परिवार हताश और निराश हो चुका है. बिहार में भी चारा चोरी हो गया और तेजस्वी यादव जिस प्रकार का बयान दे रहे हैं, उससे अमिताभ बच्चन की एक फिल्म की याद आ रही है. अमिताभ बच्चन की एक फिल्म है जिसमें उनके हाथ पर ‘मेरा बाप चोर है’ लिखा है. तेजस्वी यादव को भी यही लिखना होगा.’
हमें पॉकेट मार पीएम नहीं चाहिए – तेजस्वी
पटना में आरजेडी के ऑफिस में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें पॉकेट मार पीएम नहीं चाहिए. वह इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा और कहा कि हमें अचेत सीएम की भी जरूरत नहीं हैं. नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री के भाषण को घिसा-पिटा और टेलीप्रॉम्पटर आधारित बताया.