बेनीवाल के प्रयास के बाद जायल क्षेत्र के किसानों और RSMML के बीच बनी सहमती, कल होगा धरना समाप्त

नागौर जिले के जायल क्षेत्र में ग्राम मातासुख, इग्यार व कसनाउ के किसानों द्वारा 3 मार्च 2022 से RSMML की मनमर्जी और अवाप्त जमीन के उचित मुवावजे आदि की मांगों को लेकर दिया जा रहा था धरना, उद्योग भवन में लम्बी वार्ता के बाद मानी गई किसानों की सभी मांगें

img 20220602 wa0275
img 20220602 wa0275

Politalks.News/Rajasthan/Beniwal. किसानों को हर क्षेत्र में न्याय और अन्नदाता के संघर्ष को उसके अंजाम तक पहुंचाने की पहली प्राथमिकता के साथ खड़ी हुई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के मुखिया हनुमान बेनीवाल में आज एक बार फिर किसानों की आवाज बनकर नागौर जिले के किसानों को न्याय दिलाया. दरअसल, नागौर जिले के जायल क्षेत्र में ग्राम मातासुख, इग्यार व कसनाउ के किसानों द्वारा 3 मार्च 2022 से RSMML की मनमर्जी और अवाप्त जमीन के उचित मुवावजे आदि की मांगों को लेकर किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा था. इसी प्रकरण को लेकर आज नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आंदोलित किसानों, आरएसएमएमएल के एमडी के.बी.पंड्या सहित अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में जयपुर स्थित उद्योग भवन में लंबी वार्ता की, जिसके फलस्वरूप आंदोलित किसानों की सभी मांगो पर सकारात्मक सहमति बनी है.

यह भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को पत्नी ने रंगे हाथ दूसरी महिला के साथ पकड़ा, वीडियो वायरल

आपको बता दें, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हमेशा किसानों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ी है. आज बनी सहमति के अनुसार उक्त आंदोलन से संबंधित 183 मामले उपखंड अधिकारी जायल के पास व 25 मामले माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रहे है. उपखंड न्यायालय जायल में चल रहे मामलों में आज ही भुगतान जारी करने के आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं आगामी 26 जून को माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की सुनवाई है उसने भी किसानों के हित में सकारात्मक पक्ष रखा जाएगा. सीएसआर फंड का क्षेत्र के विकास में उपयोग करने, भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों को संविदा पर नौकरी देने सहित अन्य मांगों पर भी सकारात्मक सहमति बनी !

जयपुर के उद्योग भवन में हुई उक्त वार्ता में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, आरएलपी के प्रदेश मंत्री अनिल बारुपाल,संघर्ष समिति के नाथूराम धेडू, शंभुपुरी, राधाकिशन भांभू, रामेश्वर खालिया, रमेश बुगालिया, शोकत खां, करण सिंह राजपूत, जेताराम मेघवाल, लिच्छुराम फरड़ोंदा, मनीराम मंडा, भागीरथ भाकर, सीताराम जांगीड़, ओम डोगीवाल, रामुराम जाट, सहित आंदोलन करने वाले किसान भी वार्ता में मौजूद रहे. आपको बता दें, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, RSMML के वरिष्ठ प्रबंधक अरुण सिंह व नितिन जैन शुक्रवार को जायल क्षेत्र में चल रहे उक्त धरना स्थल पर जायेंगे और धरना समाप्त करने की औपचारिक घोषणा करेंगे.

Leave a Reply