सिंगला-फौजा सिंह के बाद आप का एक और विधायक भ्रष्टाचार आरोप में गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने किया ट्रैप

आप सरकार का एक और विधायक रिश्वतखोरी में फंसा, विधायक अमित रतन कोटफत्ता ने पीए के जरिए लिए रिश्वत के पैसे, 11 महीने में रिश्वतखोरी का तीसरा बड़ा मामला, पंजाब की भगवंत मान सरकार पर खड़े हो रहे कई सवाल

amit ratan mla of punjab mla
amit ratan mla of punjab mla

AAP MLA Amit Ratan Kotfatta: पंजाब में आम आदमी पार्टी की एकतरफा सत्ता बनने के 11 महीने भी नहीं बीते कि मान सरकार के दो मंत्रियों के बाद अब एक और विधायक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. इस बार अकाली दल से आम आदमी पार्टी में शामिल होकर पंजाब के बठिंडा देहाती से विधायक बने अमित रतन कोटफत्ता रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं. गांव घुद्दा की महिला सरपंच के पति से पंचायत का बिल पास करने के बदले विधायक के पीए रेशम सिंह ने यह रिश्वत ली थी. रिश्वत 4 लाख रुपए की बताई जा रही है और ये पैसे विधायक कोटफत्ता की गाड़ी से बरामद हुए हैं. विजिलेंस टीम ने दोनों को ट्रैप कर अरेस्ट किया है.

इससे पहले हेल्थ मिनिस्टर विजय सिंगला पर ठेकेदार से काम के बदले कमीशन मांगने के आरोप में बर्खास्त किया गया था. उसके बाद सरकार में मंत्री फौजा सिंह सरारी का रिश्वत की सेटिंग का मामला सामने आया. वह किसी से बात करते हुए पैसे लेने के बारे में प्लानिंग कर रहे थे. आरोपों के बाद उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया. इस बार बठिंडा विधायक का नाम रिश्वतखोरी में सामने आने पर भगवंत मान सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

जैसा कि जानकारी मिली है, गांव घुद्दा की सरपंच सीमा रानी के पंचायत के पैसे और ग्रांट फंसी हुई थी. नियम के मुताबिक ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत अफसर यह राशि रिलीज करता था, लेकिन विधायक के कथित दबाव की वजह से वह पैसे नहीं दे रहा था. इसको लेकर विधायक अमित रतन कोटफत्ता के पीए रेशम सिंह ने उनसे 4 लाख की रिश्वत मांगी थी. जब कोटफत्ता बठिंडा के सर्किट हाउस पहुंचे, तब रेशम सिंह ने ये पैसे विधायक की गाड़ी में रख दिए. उस वक्त विधायक अमित रतन गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे. उसी वक्त विजिलेंस की टीम ने दबिश देकर रेशम सिंह और विधायक को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें: रायपुर अधिवेशन के बाद कभी भी हो सकती है पायलट की मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी- खिलाड़ी लाल बैरवा का बयान

डीएसपी संदीप सिंह की अगुआई में विजिलेंस टीम की कार्रवाई में रेशम सिंह ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद विधायक को भी टीम ने हिरासत में ले लिया. दोनों से सर्किट हाउस में पूछताछ की जा रही है. इस मामले में सरपंच सीमा रानी के पति प्रीतपाल कुमार ने बीडीपीओ पर पिछले 4 सालों से परेशान करने का आरोप लगाया. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बठिंडा देहाती के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को बताया. कथित तौर पर विधायक ने काम करवाने के ऐवज में 5 लाख रुपए बतौर रिश्वत मांगी. रिश्वत के पैसे विधायक के पीए रेशम सिंह ने लिए और विधायक की गाड़ी में रखे थे.

विधायक अमित रतन कोटफत्ता को हिरासत में लेने के बाद अभी सर्किट हाउस में ही रखा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. विधायक के पीए रेशम सिंह से भी विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply