हाड़ौती में भारी बारिश के बाद अब भाजपा में ‘सियासत भारी’, पूनियां बोले- ‘मैं जमीनी दौरे करता हूं हवाई नहीं’

'मैं जमीनी दौरे करता हूं हवाई नहीं', पूनियां की 'मन की बात' या इशारों-इशारों में मैडम पर वार, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हाड़ौती दौरे पर निशाना, हाड़ौती में भारी बारिश पर बीजेपी की 'अंदरुनी सियासत', बीजेपी की कमेटी ने सौंपी प्रदेशाध्यक्ष को रिपोर्ट, बीजेपी की मांग-100 प्रतिशत खराबा घोषित करे सरकार, जल्द सरकार पहुंचाएं मदद, कानून व्यवस्था को लेकर पूनियां ने गहलोत सरकार को घेरा बोले- 'अपराधियों में पूरा भरोसा-आमजनता में भय'

पूनियां के 'मन की बात' या मैडम पर 'वार'!
पूनियां के 'मन की बात' या मैडम पर 'वार'!

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में राजनीति में हलचल तेज होती जा रही है. कांग्रेस में मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर खींचतान है तो बीजेपी में भी गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है. किसी ना किसी बहाने अपने ‘मन की बात’ नेता रख ही देते हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से हाड़ौती में भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर बनाई गई तीन नेताओं की टीम ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस मौके पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान इशारों इशारों में पूनियां ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मैं जमीनी दौरे करता हूं, हवाई नहीं’. सतीश पूनियां के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

‘मैं करता हूं जमीनी दौरे, हवाई नहीं’- पूनियां
भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में जब प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां से मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया कि आप कब हाड़ौती में हैलीकॉप्टर से दौरा करेंगे तो पूनियां ने कहा कि, ‘मैं जमीनी दौरे करता हूं, हवाई दौरे नहीं करता हूं’. सतीश पूनियां के इस बयान को पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे पर तंज के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी में ही पूनियां के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

हाड़ौती में भारी बारिश, बीजेपी में ‘भारी सियासत’!
आपको बता दें कि हालही में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाड़ौती इलाके का हवाई दौरा किया था और भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया था. वसुंधरा राजे के दौरे का नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने समर्थन किया था. मगर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस मामले में खुलकर कोई बात नहीं कही थी. सूत्रों की माने तो प्रदेश भाजपा के ट्विटर हैंडल से इसको लेकर कोई ट्वीट और रीट्वीट भी नहीं किया गया, जबकि प्राय देखा जाता है कि विधायक और सांसद सहित अन्य नेताओं के दौरे भी बीजेपी के ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें- शिक्षा संकुल के कारिंदों के सोशल मीडिया पर नकेल कसने की तैयारी, डार्क जोन के थर्ड ग्रेड शिक्षकों को ‘राहत’

‘हाड़ौती में 100 फीसदी खराबा, सरकार जल्द पहुंचाए मदद’
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने हाड़ौती में भारी बारिश की से बिगड़े हालात की रिपोर्ट बनाने के लिए चंद्रकांत मेघवाल, कन्हैयालाल चौधरी और ओमप्रकाश भड़ाना की एक टीम बनाई थी. पार्टी की ओर से गठित कमेटी ने राज्य सरकार से 100 प्रतिशत खराबा घोषित करने के साथ ही बारिश से मरने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग की है. इस रिपोर्ट को लेकर भड़ाना ने कहा कि, ‘हाड़ौती का किसान बर्बाद हो चुका है. फसलें पूरी तरह बर्बाद हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई मदद का ऐलान नहीं हुआ है’. भड़ाना ने कहा कि, ‘आमजन और व्यापारियों को भी भारी नुकसान हुआ है’. कमेटी की सदस्य मेघवाल ने कहा कि, ‘क्षेत्र के हालातों पर राज्य सरकार को विचार करना चाहिए. किसानों और लोगों की बात अधिकारियों ने भी नहीं सुनीं.

यह भी पढ़ें: आजादी के पर्व पर बोले गहलोत- आज राजस्थान शिक्षा, सड़क बिजली सहित कई क्षेत्रों में अग्रणी राज्यों में है

‘अपराधियों में पूरा भरोसा-आमजनता में भय’- पूनियां
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने डीजीपी एमएल लाठर की पत्रकार वार्ता के बाद बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गहलोत सरकार को जमकर घेरा. पूनियां ने कहा कि, ‘जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता नहीं है. जनघोषणा पत्र में जनता की सुरक्षा शामिल नहीं थी? ढाई साल में अपराध बढ़े हैं और अभी ढाई साल बाकी हैं’. पूनियां ने राजस्थान की पुलिस की टैग लाइन को लेकर तंज कसा. पूनियां ने कहा कि, ‘राजस्थान में अपराधियों में पूरा भरोसा और आमजनता में भय है’. आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस की टैग लाइन ‘अपराधियों में डर-आमजन में विश्वास’ है

‘भरतपुर में प्रत्याशी नहीं उतारना सोची समझी रणनीति’- पूनियां
पंचायत समिति जिला परिषद चुनाव में कई जगहों पर प्रत्याशी घोषित नहीं करने को लेकर सतीश पूनियां ने सोची-समझी रणनीति का हिस्सा बताया. पूनियां ने कहा कि, ‘मैनेजमेंट के अलावा डेमेज कन्ट्रोल भी विषय है. भरतपुर में कुछ में टिकट नही दिए, बाकी सब जगह 100 प्रतिशत टिकट गए हैं. वो रणनीतिक रूप से प्लानिंग की गई है’. गहलोत सरकार पर वार करते हुए पूनियां ने कहा कि, ‘इस सरकार के राज में पंचायतों में विकास रुका है और जनप्रतिनिधियों के बजाय प्रशासनिक अधिकारियों के जिम्मे सब काम है. जिसका खामियाजा आमजन भुगत रहे हैं’.

Leave a Reply