अब सचिन पायलट ने दिया नरेश मीणा को समर्थन, कॉल पर युवा नेता से की बात, देखें क्या कहा?

sachin pilot on naresh meena
sachin pilot on naresh meena

युवा नेता नरेश मीणा से जुडी बड़ी खबर, झालावाड़ स्कूल हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर नरेश मीणा लगातार है अनशन पर, वही अशोक गहलोत के बाद अब सचिन पायलट ने नरेश मीणा को दिया समर्थन, मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट ने नरेश मीणा से कॉल पर ली स्वास्थ्य की जानकारी, इसके साथ ही पायलट ने झालावाड़ स्कूल प्रकरण में दिया समर्थन, कॉल पर सचिन पिलाए ने कहा- न्याय की इस लड़ाई में हम आपके साथ हैं, वही सचिन पायलट ने नरेश मीणा से अनशन खत्म करने का भी किया आग्रह, बता दें कई दिनों से आमरण अनशन और मौन धरने पर बैठे नरेश मीणा की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में करवाना पड़ा था भर्ती, कल देर रात अशोक गहलोत ने भी नरेश मीणा को लेकर दिया था बयान

यही भी पढ़े: नरेश मीणा के लिए अशोक गहलोत ने कर दी सीएम भजनलाल से ये बड़ी मांग, देखें क्या कहा?

Google search engine