actor riteish deshmukh entered the electoral fray in maharashtra
actor riteish deshmukh entered the electoral fray in maharashtra

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अब गिनती के दिन शेष हैं. महायुति और महाविकास अघाड़ी चुनावी जंग को जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं और राजनेता जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस चुनावी दंगल में अब बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की भी एंट्री हो गयी है. लातूर में रितेश ने अपने दोनों भाई अमित देशमुख और धीरज देशमुख के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. रितेश के पिता की तरह उनके दोनों भाई भी राजनीति में भाग्य आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने धीरज को लातूर ग्रामीण से तो वहीं अमित को लातूर शहर से कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है. धीरज देशमुख लातूर ग्रामीण से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

पार्टी हमसे कभी अलग नहीं होगी

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के सुपुत्र रितेश ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महायुति पर करारे तंज कसे. रितेश ने कहा कि कांग्रेस हमारे खून में है और पार्टी हमसे कभी अलग नहीं होगी. अभिनेता ने जनता के भरोसे के लिए गर्व जताते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने हमें यह सिखाया है कि कर्म ही धर्म है. जो लोग ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं, उन्हें धर्म पर बोलने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो लोग अपना काम ईमानदारी से नहीं करते हैं, वे धर्म का इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में शरद पवार का मास्टर स्ट्रोक: बढ़ सकती है एनसीपी की परेशानियां

अपने भाईयों के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रितेश ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव का माहौल भी, लोकसभा चुनाव की तरह है. हमारे सामने एक गंभीर खतरा है और हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने मतदाताओं को लुभावने वायदों से सतर्क रहने की बात भी कही.

हैट्रिक लगा चुके अमित, धीरज दूसरी बार मैदान में

रितेश के बड़े भाई अमित देशमुख महाराष्ट्र के बड़े नेता हैं. अमित देशमुख लातूर शहर से 2009 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं और जीत का हैट्रिक लगा चुके हैं. वह लगातार चौथी बार लातूर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं और पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं धीरज ने 2019 के विस चुनाव में जीत हासिल की थी. अब दूसरी बार जीत के पथ पर अग्रसर हैं.

महायुति बनाम एमवीए में है मुकाबला

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. यहां एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. वैसे तो यहां 6 प्रमुख पार्टियां आमने सामने हैं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में बीजेपी, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी है. वहीं एमवीए में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी एसपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी है. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी भी मैदान में है. अन्य पार्टियां सहयोगी या कुछ सीटों पर चुनावी मैदान में है. अब 20 नवंबर को देखना होगा कि जनता का मूड किस ओर जा रहा है.

Leave a Reply