‘अब्बाजान ने लगवा ली अब तो आप भी लगवा लो वैक्सीन’- अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ में गरजे सीएम योगी

सीएम योगी का आजमगढ़ दौरा, पूर्ववर्ती सपा सरकार पर साधा निशाना- समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ को बना दिया था अपराधियों का गढ़, जिसके कारण यहां के नौजवानों के सामने खड़ा हो गया था पहचान का संकट, एक वक्त देश के अंदर चल रहा था एक ही नारा 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो होगा कोई जाना-पहचाना गुंडा'

अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ में गरजे सीएम योगी
अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ में गरजे सीएम योगी

Politalks.News/Uttarpradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) में अब बहुत ही कम समय बचा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सत्ता में वापसी को लेकर पुरजोर कोशिश कर रहे है साथ ही विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं. सोमवार को अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ (Aajamgarh) पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई विकास परियोजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, ‘अब तो अब्बा जान (Abbajan) भी वैक्सीन लगवा चुके हैं. आप भी लगवा लें, शायद इससे सच बोलने की आदत आ जाएगी.’

सोमवार को सीएम योगी ने विधानसभा क्षेत्र सगड़ी स्थित जूनियर विद्यालय पहुंच 73.14 करोड़ रुपये की लागत की कुल 32 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने विभिन्न परियोजनाओं से लाभान्वित लोगों को सम्मानित किया. समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में तो अराजकता ही उसका पर्याय हो गया था. कुछ लोगों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति तो की लेकिन जब भी अनुसूचितों व गरीबों की बात होती थी, उनपर अत्याचार होते थे तो वो मौन साध लेते थे.’

यह भी पढ़े: सपा-RLD गठबंधन पर 7 दिसंबर को लगेगी मुहर, प्रदेश में फिलहाल है विफल ‘डबल इंजन’ सरकार- चौधरी

सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि ‘जब देश भर में कोरोना की वैक्सीन लग रही थी आजमगढ़ के सांसद कोरोना वैक्सीन को भाजपा और मोदी जी की वैक्सीन बताते थे. लेकिन मैं उनसे ये कहना चाहता हूं कि अब तो अब्बा जान भी वैक्सीन लगवा चुके हैं, आप भी लगवा लें. अब तो देश में नया वैरिएंट भी आ गया है, वैक्सीन लगवा लेंगे तो शायद सच बोलने की आदत आ जाएगी.’ सीएम योगी ने कहा कि ‘अगर वैक्सीन नहीं लगवाई तो जैसे आप झूठ पर झूठ बोलकर आजमगढ़ के लोगों को धोखा दे रहे थे वैसे ही प्रदेश के लोगों को भी धोखा देते रहेंगे.’

कोरोना काल का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘कोरोना संकट के समय अखिलेश यादव ने आजमगढ़ को लावारिस छोड़ दिया था.’ पहली लहर में मैंने पूछा कि आजमगढ़ के सांसद कहां है, तो पता चला कि इंग्लैंड गए. जब दूसरी लहर आई तो पता किया तब पता चला कि ऑस्ट्रेलिया गए हैं. उन्होंने मौजूद जनता से पूछा कि आजमगढ़ के लोगों ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड जाने के लिए तो नहीं चुना था ना.’ सीएम योगी ने कहा कि ‘कोरोना के समय जब यहां की मेडिकल व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं की लगातार पड़ताल की. तो भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सेवा के कार्य में जुटे थे, लेकिन आजमगढ़ के सांसद नदारद थे.’

यह भी पढ़े: एक जाजम पर आएगा चौटाला परिवार! अजय ने बड़े ताऊ पर टाली बात तो दुष्यंत ने पैर छूकर दिए संकेत

सीएम योगी ने सपा और आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘याद कीजिए जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब रामपुर में उस समय मंत्री आजम खां द्वारा गरीबों व अनुसूचितों के घर उजाड़े जाते थे. लेकिन सपा के साथ साथ कांग्रेस और बसपा मौन थी. तब केवल भारतीय जनता पार्टी ही इस सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही थी. सत्ताधारी दल का एक मंत्री अराजकता पैदा करे, हमें यह स्वीकार नहीं था.’ सीएम योगी ने कहा कि, ‘सपा सरकार के समय जिस गाड़ी में सपा का झंडा लगा होता था समझो कोई जाना पहचाना गुंडा होगा.’

Leave a Reply