Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरदिल्ली विस चुनाव में अकेले उतरेगी आप, क्या 'कमल' के इरादों पर...

दिल्ली विस चुनाव में अकेले उतरेगी आप, क्या ‘कमल’ के इरादों पर फिर फिरेगी ‘झाडू’?

आम चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था दिल्ली की सात सीटों पर चुनाव, दोनों के हाथ रहे थे खाली, अब जनता के सामने साफ छवि के साथ उतरने का है लक्ष्य

Google search engineGoogle search engine

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा की है कि फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अकेले मैदान में उतरेगी. चुनावों में कांग्रेस सहित किसी भी पार्टी से किसी भी तरह का गठबंधन नहीं किया जाएगा. हालांकि आम आदमी पार्टी ‘इंडिया ब्लॉक’ का हिस्सा है. दिल्ली में हुए आम चुनाव भी दोनों ने मिलकर लड़ा था लेकिन विधानसभा चुनाव में आप की पकड़ देखते हुए केजरीवाल ने हाथ का साथ छोड़ने का फैसला लिया है. अब आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 2015 में 67 और 2020 में 63 सीट जीतने वाली आप इस बार भी बीजेपी के कमल खिलाने के सपनों पर झाडू फेरते हुए नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का ‘सीक्रेट फॉर्मूला’ बनेगा डूबती नाव की पतवार!

दिल्ली में विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. यानी अगले साल जनवरी में किसी भी समय विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. फरवरी में चुनाव होंगे और नई सरकार का गठन होगा. इस संबंध में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी अकेले अपने दम पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. इससे पहले अक्टूबर में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच सीट-बंटवारे को लेकर समझौता नहीं हो सका था. इसके बाद दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, जहां कांग्रेस को खास नुकसान हुआ था.

अमित शाह पर जमकर बरसे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल ने शनिवार को अपने ऊपर पदयात्रा के दौरान पानी फेंके जाने की घटना के लिए भी बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि अमित शाह दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश देंगे, लेकिन उन्होंने मुझ पर ही हमला करा दिया. उन्होंने ये भी कहा कि हालांकि जो मुझपर पानी फेंका गया, वो हार्मलैस था लेकिन हार्मफुल भी हो सकता था.

दिल्ली की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए फिर एक बार केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 साल में दिल्ली की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. ऐसा लगता है कि गैंगस्टर्स ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया है. खुलेआम सड़कों पर गोलियां चलने लगी है. दिल्ली में बिजनेसमैन को फिरौती के कॉल आते हैं. पैसे न देने पर दुकान के बाहर फायरिंग हो जाती है. लोग दशहत में है. केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि जब से वे गृहमंत्री बने हैं, दिल्ली में स्थिति बद से बदतर होती चली गई है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img