राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को एक युवक ने एक कार्यक्रम के दौरान तमाचा जड़ दिया. युवक करणी सेना का सदस्य बताया जा रहा है. ये हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ, जिसके चलते पूर्व सपा नेता मौर्य ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर अंगुली उठाते हुए गूंगी-बहरी-अंधी कहकर संबोधित किया. वहीं कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. हमलावर स्वामी प्रसाद मौर्य के सीएम योगी और हिंदुओं पर दिए गए बयानों को लेकर नाराज बताया जा रहा है. यह पूरी घटना कैमरा में कैद हो गई है.
वाक्या कुछ यूं घटा कि स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ से फतेहपुर जा रहे थे. दोपहर में वे रायबरेली के सारस चौराहे पर कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर उनका काफिला रुक गया. उसी दौरान कार्यकर्ता उनको माला पहना रहे थे, तभी एक लड़का पीछे से आया. पहले स्वामी प्रसाद को माला पहनाई और उसके बाद पीछे से उनके सिर पर हाथ मारकर भागने लगा. हालांकि, तमाचा स्वामी प्रसाद को छट कर कार्यकर्ता को लगा.
यह भी पढ़ें: विधान परिषद में रमी खेलते मंत्री से छिना कृषि मंत्रालय, खेल विभाग देकर कहा ‘अब खुलकर खेलो..’
कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने बीच बचाव कर उसे बचाया और कोतवाली ले गए. हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला फतेहपुर रवाना हो गया. हमलावर का नाम रोहित द्विवेदी बताया जा रहा है जो करणी सेना का कार्यकर्ता है. उसका आरोप है कि स्वामी प्रसाद ने ब्राह्मण जाति को गाली दी. सनातन धर्म के खिलाफ बोलते हैं. भगवान राम के खिलाफ बाेलते हैं, इसलिए हमला किया.
योगी सरकार पर बोला हमला
हमले के बाद स्वामी प्रसाद ने योगी सरकार और राज्य की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘करणी सेना के नाम पर कुछ कीड़े-मकौड़े योगी सरकार की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे. सरकार गुंगी-बहरी अंधी बनकर तमाशा देख रही. ये हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ, जो दिखाता है कि गुंडे माफिया कितने बेखौफ होकर घूम रहे हैं.’
दो साल पहले फेंका था जूता
दो साल पहले लखनऊ में स्वामी प्रसाद को वकील की ड्रेस पहनकर आए युवक ने जूता फेंककर मारा था. उस वक्त मौर्य सपा के पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन में शामिल होने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे. जैसे ही वे कार से उतरकर अंदर जा रहे थे, तभी युवक ने जूते से उन पर हमला कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं ने हमलावर युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी थी.
कौन हैं स्वामी प्रसाद मौर्य
पांच बार विधायक रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य चार बार यूपी में मंत्री रहे हैं. वह योगी सरकार में मंत्री थे. 2022 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा में गए, जहां पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उन्हें कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से प्रत्याशी बनाया, लेकिन चुनाव हार गए. एक साल पहले उन्होंने सपा छोड़ दी और खुद की पार्टी बनायी. थी. मौर्य इससे पहले बसपा भी अहम पदों पर रह चुके हैं. राजनीति के शुरुआती दिनों में लोकदल और जनता दल में भी मौर्य ने सक्रिय भूमिका निभाई थी.



























