Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना कहर अब विकराल रूप धारण करता जा रहा है. प्रदेश में बीते दिन गुरुवार को 500 नए केस सामने आए वहीं 9 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 5002 हो गई है. इसके साथ ही बीते दिन कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 219 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 204 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.
प्रदेश में बीते दिन 500 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सर्वाधिक जोधपुर में 112, नागौर में 55, बाड़मेर में 53, जयपुर में 48, बीकानेर में 43, अजमेर में 34, भरतपुर में 29, अलवर में 21, सीकर में 16, उदयपुर में 15, चूरू में 13, दौसा में 11, झुंझुनू में 8, सिरोही, पाली और करौली में 7-7, धौलपुर में 6, राजसमंद और बारां में 3-3, कोटा में 2, प्रतापगढ़, जालौर, गंगानगर, भीलवाड़ा और टोंक में 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आए 2 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्यों से आए 2 लोग भी पॉजिटिव सामने आए.
प्रदेश में गुरुवार देर रात तक जयपुर में 3759, जोधपुर में 3468, भरतपुर में 1905, पाली में 1342, अलवर में 944, नागौर में 871, उदयपुर में 827, धौलपुर में 808, कोटा में 769, बीकानेर में 722, अजमेर में 684, सीकर में 677, सिरोही में 631, बाड़मेर में 594, जालौर में 504, डूंगरपुर में 479, झुंझुनूं में 439, झालावाड़ में 379, चूरू में 354, राजसमंद में 351, भीलवाड़ा में 284, चित्तौड़गढ़ में 213, टोंक में 212, दौसा में 207, प्रतापगढ़ में 142, करौली में 122, जैसलमेर और सवाई माधोपुर में 118-118, हनुमानगढ़ में 112, बांसवाड़ा में 100, बारां में 74, गंगानगर में 66, बूंदी में 16 केस सामने आ चुके है.
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत खरीद फरोख्त के प्रमाण पेश कर दें तो मैं भी अपनी बात के प्रमाण पेश कर दूंगा- पूनियां
प्रदेेश में कोरोना से अब तक 491 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 170, जोधपुर में 65, भरतपुर में 40, कोटा में 26, अजमेर में 22, बीकानेर में 18, नागौर और पाली में 15-15, धौलपुर में 11, सवाई माधोपुर में 8, सिरोही और सीकर में 7-7, चित्तौड़गढ़, भीलवाडा, अलवर में 6-6, करौली, बाडमेर, दौसा, उदयपुर में 5, बारां में 4, झुंझुनू, गंगानगर और जालौर में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा 2, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 31 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.
प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 22563 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 22563 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 17070 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 16712 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 5002 हो गई है.