राजस्थान में 327 नए केस आए सामने, 8 की हुई मौत, वहीं 235 को किया गया डिस्चार्ज तो 244 हुए रिकवर

राजस्थान में अब तक सामने आए 17271 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 13611 हो चुके हैं पॉजिटिव से नेगेटिव, जिनमें से 13320 लोगों को किया चुका है डिस्चार्ज, प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3261, वहीं मौतों का आंकड़ा पहुंचा 399

30 03 2020 Corona Test 20150434 163849959
30 03 2020 Corona Test 20150434 163849959

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बदस्तूर बढोतरी जारी है. बीते दिन रविवार को प्रदेशभर में 327 नए केस सामने आए वहीं 8 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सामने आए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3261 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 235 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 244 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.

बता दें, प्रदेश में बीते दिन 327 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमेंं बीकानेर में 44, अलवर में 40, जोधपुर में 39, जयपुर में 38, झुंझुनू में 23, भरतपुर और धौलपुर में 18-18, सिरोही में 15, बाड़मेर और अजमेर में 11-11, कोटा में 10, जालौर में 8, पाली में 7, करौली, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और राजसमंद में 5-5, उदयपुर में 4, सीकर, दौसा और हनुमानगढ़ में 3-3, डूंगरपुर, चूरू और चित्तौड़गढ़ में 2-2, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और जैसलमेर में 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से 3 केस भी सामने आए.

प्रदेश में रविवार देर रात तक जयपुर में 3261, जोधपुर में 2684, भरतपुर में 1540, पाली में 1081, उदयपुर में 685, कोटा में 640, नागौर में 618, धौलपुर में 605, सीकर में 512, अलवर में 503, अजमेर में 500, सिरोही में 460, डूंगरपुर में 431, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 356, चूरू में 303, बीकानेर में 289, बाड़मेर में 288, जालौर में 282, भीलवाड़ा में 250, राजसमंद में 234, चित्तौड़गढ़ में 210, टोंक में 200, दौसा में 134, जैसलमेर में 108, बांसवाड़ा में 99, करौली में 96, सवाई माधोपुर में 95, बारां में 65, हनुमानगढ़ में 63, गंगानगर में 53, प्रतापगढ़ में 16, बूंदी में 14 केस सामने आ चुके है.

यह भी पढ़ें: देश की जनता जानना चाहती है कि चीन मुददे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं- मुख्यमंत्री गहलोत

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 399 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 157, जोधपुर में 41, भरतपुर में 34, कोटा में 22, अजमेर में 17, बीकानेर में 13, नागौर में 12, पाली में 9, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, अलवर और सीकर में 6-6, भीलवाडा और सिरोही में 5-5, करौली, धौलपुर और बारां में 4-4, उदयपुर, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा, झुंझुनू और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 26 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

प्रदेश में अब तक 17271 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 17271 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 13611 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 13320 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3261 हो गई है.

Google search engine