राजस्थान में 299 केस आए सामने,3 की हुई मौत वहीं 255 को किया गया डिस्चार्ज तो 255 ही हुए रिकवर भी

राजस्थान में अब तक सामने आए 14156 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 10997 लोग हो चुके हैं पॉजिटिव से नेगेटिव, जिनमें से 10739 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज, प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2826 हो गई, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 333

Delhi Lockdown Covid 19 Day 29 Acc543fa 9866 11ea A091 8eb61e4add3b(1)
Delhi Lockdown Covid 19 Day 29 Acc543fa 9866 11ea A091 8eb61e4add3b(1)

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में दिन ब दिन बढते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के चलते अब तक सामने आए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चौदह हजार पार हो गई है. बीते दिन शुक्रवार को प्रदेश में 299 नए केस सामने आए वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 255 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 255 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव से नेगेटिव हुए. बीते दिन एक बार फिर से भरतपुर में सर्वाधिक 55 नए केस सामने आए. ऐसे में प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2826 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 333 हो गई है. प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 14156 केस सामने आ चुके है.

बता दें, प्रदेश में बीते दिन 299 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें भरतपुर में सर्वाधिक भरतपुर में 55, जोधपुर में 38, जयपुर में 33, पाली में 24, बीकानेर में 26, नागौर में 16, झुंझुनू, भीलवाड़ा और अलवर में 14-14, चूरू में 13, बाड़मेर में 12, गंगानगर में 8, टोंक और धौलपुर में 6-6, अजमेर में 4, हनुमानगढ़ में 3, झालावाड़ और राजसमंद में 2-2, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, उदयपुर, जालौर, जैसलमेर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही दूसरे राज्य से आए 3 लोग भी पॉजिटिव सामने आए.

प्रदेश में शनिवार देर रात तक जयपुर में 2753, जोधपुर में 2321, भरतपुर में 1245, पाली में 910, उदयपुर में 634, नागौर में 591, कोटा में 552, अजमेर में 445, सीकर में 424, डूंगरपुर में 396, झालावाड़ में 353, अलवर में 339, सिरोही में 326, झुंझुनूं में 285, धौलपुर में 250, चूरू में 226, भीलवाड़ा में 218, जालौर में 211, चित्तौड़गढ़ में 203, टोंक में 195, बीकानेर में 178, बाड़मेर में 175, राजसमंद में 172, दौसा में 104, बांसवाड़ा में 92, जैसलमेर में 82, सवाई माधोपुर में 69, बारां में 62, हनुमानगढ़ में 48, करौली में 46, श्रीगंगानगर में 40, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 10 केस सामने आ चुके है.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत की कूटनीति ने दिलाई राज्यसभा की दोनों सीट, राहुल गांधी को दिया जन्मदिन का तोहफा

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 333 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 144, जोधपुर में 30, भरतपुर में 26, कोटा में 19, अजमेर में 13, नागौर में 10, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और करौली में 4-4, धौलपुर, अलवर और भीलवाड़ा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 21 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के सभी 50 जवान पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक 14156 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 14156 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 10997 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 10739 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2826 हो गई है.

Leave a Reply