राजस्थान में 214 नए केस आए सामने 1 की हुई मौत, 293 मरीज हुए नेगेटिव तो 235 लोगों को किया डिस्चार्ज

सूर्य नगरी जोधपुर में फिर फूटा कोरोना बम 54 नए केस आए सामने, प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2605 जबकि अब तक कुल 8831 केस आ चुके हैं सामने, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची 194

Lunis9rk Coronavirus Ppe Suits Pti 625x300 22 April 20
Lunis9rk Coronavirus Ppe Suits Pti 625x300 22 April 20

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और कोरोना से ठीक हो रहे व डिस्चार्ज हो रहे लोगों की संख्या में लगातार सुधार जारी है. प्रदेश में रविवार को 214 नए संक्रमित मरीज सामने आए वहीं एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही बीते दिन जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 235 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 293 मरीज कोरोना पॉजिटिव से हुए नेगेटिव हुए. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2605 हुई जबकि प्रदेश में अब तक कुल 8831 केस सामने आ चुके है. प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 194 हो गई है.

प्रदेश में प्रवासी राजस्थानियों के बाहरी राज्यों से वापसी शुरू होने के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है. बीते दिन प्रदेश 70 ओर प्रवासी पॉजिटिव सामने आए. प्रदेश में अब तक बाहरी राज्यों से आए 2518 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें डूंगरपुर में 327, पाली में 326, नागौर में 324, सीकर में 169, जालोर में 150, जोधपुर में 135, सिरोही में 136, राजसमंद में 127, उदयपुर में 102, भीलवाडा में 95, चुरू में 87, बाडमेर 83, झुंझुनूं में 75, अजमेर में 67, भरतपुर में 59, जैसलमेर में 39, धौलपुर में 33, अलवर में 24, दौसा में 20, हनुमानगढ में 16, प्रतापगढ में 10, चित्तौडगढ में 9, बांसवाडा में 8, बीकानेर और करौली में 7—7, झालावाड में 6, टोंक और सवाई माधोपुर में 2-2 बाहरी राज्यों से आए प्रवासी पॉजिटिव आ चुके है.

प्रदेश में बीते दिन 214 केस सामने आए. जिसमें जोधपुर में 54, जयपुर में 30, भरतपुर में 18, झालावाड़ में 15, कोटा में 14, उदयपुर में 11, नागौर और पाली में 10—10, डूंगरपुर में 9, झुंझुनूं और धौलपुर में 7—7, अजमेर और राजसमंद में 6—6, सीकर में 5, भीलवाडा में 3, बीकानेर, चुरू और सिरोही में 2—2, करौली, प्रतापगढ और टोंक में 1—1 केस सामने आया वहीं जयपुर में एक मरीज की मौत हो गई.

बता दें, प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में रविवार देर रात तक जयपुर में 1991, जोधपुर में 1530, उदयपुर में 552, कोटा में 466, पाली में 465, नागौर में 456, डूंगरपुर में 365, अजमेर में 342, झालावाड़ में 264, भरतपुर में 253, सीकर में 207, चित्तौड़गढ़ में 176, टोंक में 164, जालौर में 162, सिरोही में 159, भीलवाड़ा में 143, राजसमंद में 141, झुंझुनूं में 131, बीकानेर और चुरू 106—106, बाड़मेर में 99, बांसवाड़ा में 85, जैसलमेर में 74, धौलपुर में 60, अलवर में 53, दौसा में 50, हनुमानगढ़ में 30, सवाई माधोपुर में 20, करौली में 17, बारां में 15, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 6, बूंदी में 2 केस सामने आ चुके है.

प्रदेश में कोरोना से अब तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से जयपुर में सर्वाधिक 91, जोधपुर में 19, कोटा में 16, नागौर में 8, अजमेर और पाली में 7-7, सीकर में 5, भरतपुर और चित्तौड़गढ़ 4-4, बीकानेर, सिरोही और करौली में 3-3, जालौर, अलवर, बांसवाड़ा और भीलवाड़ा 2-2, राजसमंद, झुंझुनू, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, दौसा, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने जारी की अनलॉक 1.0 की गाईडलाइन, जानिए अनलॉक 1.0 में कहां मिली छूट

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 50 जवान में से 42 कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8831 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 8831 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 6032 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 5314 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या महज 2605 है.

Leave a Reply