प्रदेश में 212 नए केस आए सामने वहीं 4 की हुई मौत, डूंगरपुर में सर्वाधिक 42 केस आए सामने

प्रदेश में अब तक सामने आए 6227 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3485 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 2115 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, ऐसे में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 2591 है

557815 546909 Corana Test
557815 546909 Corana Test

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है. गुरूवार को एक बार फिर से प्रदेशभर में 200 से ज्यादा नए केस सामने आए वहीं 4 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में बीते दिन एक बार फिर से डूंगरपुर में सर्वाधिक 42 नए संक्रमित मरीज सामने आए. वहीं प्रदेशभर में 81 ओर कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए इसके साथ ही 115 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया.

प्रदेश में प्रवासियों के बाहरी राज्यों से वापसी शुरू होने के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी इजाफा हुआ है. प्रदेश में अब तक बाहरी राज्यों से आए 1141 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें डूंगरपुर में सर्वाधिक 261, जालोर में 120, पाली में 111, नागौर में 85, सिरोही में 70, राजसमंद में 64, जोधपुर में 60, सीकर में 55, भीलवाडा में 50, बाडमेर में 46, चुरू में 43, उदयपुर में 28, झुंझुनूं में 26, जैसलमेर में 25, अजमेर में 19, भरतपुर में 16, अलवर में 13, दौसा में 12, प्रतापगढ में 6, धौलपुर में 5, बांसवाडा और झालावाड में 4-4, बीकानेर में 3, टोंक और चित्तौडगढ में 2-2, सवाई माधोपुर, करौली और हनुमानगढ में 1-1 बाहरी राज्यों से आए प्रवासी पॉजिटिव आ चुके है.

प्रदेश में बीते 212 नए संक्रमित केस सामने आए. जिसमें से डूंगरपुर में 42, जालोर में 22, जयपुर में 21, नागौर में 16, जोधपुर में 14, उदयपुर में 13, पाली और भीलवाडा में 10-10, चुरू और सिरोही में 8—8, राजसमंद और अजमेर में 7-7, बीकानेर में 6, सीकर में 5, अलवर में 4, प्रतापगढ में 3, जैसलमेर, झुंझुनू और कोटा में 2-2, भरतपुर और झालावाड में 1-1 केस सामने आया.

बता दें, प्रदेश के 32 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में गुरूवार देर रात तक जयपुर में 1686, जोधपुर-1142, उदयपुर-433, कोटा-339, डूंगरपुर-275, अजमेर-273, नागौर-229, पाली-227, चित्तौढगढ-168, टोंक-156, भरतपुर और जालोर 130-130, भीलवाडा-92, सिरोही-78, बांसवाडा-75, बीकानेर और झुंझुनू 71-71, सीकर-69, राजसमंद-68, जैसलमेर-61, चुरू-60, बाडमेर-56, झालावाड-52, अलवर-40, दौसा-39, धौलपुर-28, सवाई माधोपुर-17, हनुमानगढ-14, करौली और प्रतापगढ 10-10, बांरा-5 और गंगानगर में 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुका है.

प्रदेश में कोरोना से अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में 75 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 13, अजमेर और नागौर में 5-5, पाली, सीेेकर और भरतपुर में 4-4, बीकानेर में 3, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: हमारी कोशिश है कि हमारी सरकार व पार्टी उसी रास्ते पर चलें जो सपना राजीव जी ने दिखाया था- पायलट

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 50 जवान में से 42 कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6227 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 6227 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3485 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 2115 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

Google search engine