राजस्थान से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, प्रदेश को मिला नया मुख्य सचिव, वी. श्रीनिवास होंगे अगले मुख्य सचिव, 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं वी श्रीनिवास, सुधांश पंत के रिलीव होने के साथ ही श्रीनिवास सोमवार को संभालेंगे पद, वी.श्रीनिवास पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री जसवंत सिंह जसोल के निजी सचिव रह चुके हैं, राजस्थान टैक्स बोर्ड के चेयरमैन रहे है, एम्स दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर रहे है, मुख्य सचिव सुधांश पंत के केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने व राज्य मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को दिल्ली में वी श्रीनिवास से की थी मुलाकात, बता दें वी श्रीनिवास सितंबर 2026 में होंगे रिटायर, अगर उन्हें मुख्य सचिव बनाया जाता है तो केवल 10 महीने तक रहेंगे पद पर, वही सरकार के पास एक्सटेंशन का भी है विकल्प, केंद्र सरकार चाहे तो छह-छह महीने के दो एक्सटेंशन भी दे सकती है, पहले भी कई मुख्य सचिवों को मिले है एक्सटेंशन, वही आईएएस अफसरों में वी श्रीनिवास सुबोध अग्रवाल के बाद हैं सबसे सीनियर, 1988 बैच के एकमात्र आईएएस सुबोध अग्रवाल दिसंबर में रिटायर हो रहे हैं
यह भी पढ़े: आईएएस वी श्रीनिवास की जीवनी | IAS V Srinivas Biography in Hindi



























