पूरे भारत में 1.52 लाख नए मामले आए सामने, 834 लोगों की हुई मौत, उठाने पड़ेंगे सख्त कदम- CM गहलोत

देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13358608 हो गई है, वहीं कोरोना वायरस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 169270 हो गई है, राजस्थान में 24 घंटे में 4401 नए मरीज मिले हैं, जबकि 18 लोगों की जान चली गई, लोग हैल्थ प्रोटोकाॅल की पालना नहीं करेंगे, तो राज्य सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी- सीएम गहलोत

1591185527
1591185527

Politalks.News/Bharat. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत के अंदर अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में शनिवार को एक दिन में यानी बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 152,682 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 24 घंटे में ही करीब 834 लोगों की मौतें भी हो गईं हैं. इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 1.45 लाख नए केस मिले थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार रात तक कोरोना के 152,682 नए मामले मिलने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13358608 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 169270 हो गई है.

बता करें प्रदेश की तो, राजस्थान में अब कोरोना कंट्रोल से बाहर हो गया है. शनिवार को यहां पहली बार 4 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं,यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. बता दें, 24 घंटे में 4401 नए मरीज मिले हैं, जबकि 18 लोगों की जान चली गई है. जयपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर ऐसे जिले हैं, जहां 500 से ज्यादा केस मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 657 संक्रमित केस जयपुर में मिले हैं. राज्य के 33 जिलों में से ये इन चार जिलों में ही 54 फीसदी मरीज मिले हैं, वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नागौर, कोटा और बीकानेर ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिसमें बीकानेर में नाइट कर्फ्यू आज से लागू होगा.

यह भी पढ़ें: बाड़ाबंदी पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच ‘जंग-ए-ट्वीटर’, गजेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत को बताया कांग्रेस का जेलर

सरकार उठाएगी सख्त कदम

प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते चिंतित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रदेशवासी अपने लापरवाही भरे व्यवहार में बदलाव लाकर मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने तथा भीड़ से दूर रहने के हैल्थ प्रोटोकाॅल की पालना नहीं करेंगे, तो राज्य सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी. शनिवार रात को सीएम गहलोत ने कोरोना संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा बैठक की.

आपको बता दें, प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ वैक्सीन का संकट भी आ गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो आज से राज्य में जिले के चुनिंदा वैक्सीन सेंटर पर ही डोज लग पाएगी. करीब 70 फीसदी सेंटरों पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम बंद रहेगा. जयपुर में वैक्सीन की डोज खत्म होने के बाद उदयपुर से 10 हजार डोज मंगवाई है. जिसके चलते आज जयपुर में कुछ ही जगहों पर टीके लगेंगे.

Google search engine