Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में अगले महीने एक बार फिर पंचायत चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने अलवर और धौलपुर जिलों में चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है. इन चुनावों में दोनों जिलों के 72 जिला परिषद सदस्य और 22 पंचायत समितियों के 504 मेम्बर्स के लिए मतदान होगा. चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी. दोनों जिलों में पंचायत राज चुनाव 3 चरणों में संपन्न होंगे. जिसके तहत 20, 23 और 26 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि 29 अक्टूबर को मतगणना होगी. हालांकि 6 जिलों में जिला परिषद चुनाव होना है. जबकि अब भी श्रीगंगानगर, कोटा, करौली और बारां में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनावों की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है.
निर्वाचन विभाग ने जारी किया कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक चुनावों की अधिसूचना 4 अक्टूबर को जारी होगी. इसके साथ ही इन जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. धौलपुर जिले में 23 जिला परिषद सदस्यों के साथ ही धौलपुर, बाड़ी, सैंपऊ, बसेड़ी, सरमथुरा और राजाखेड़ा पंचायत समितियों में भी चुनाव होंगे. इसी तरह अलवर जिले में 49 जिला परिषद सदस्यों के साथ ही कोटकासिम, तिजारा, बहरोड़, नीमराणा, थानागाजी, रैनी, राजगढ़, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़, उमरेन, किशनगढ़बास, रामगढ़, मालाखेड़ा, बानसूर और मुंडावर पंचायत समितियों में वोटिंग होगी.
धौलपुर और अलवर में ये रहेगा चुनाव कार्यक्रम
नामांकन : 4 से 8 अक्टूबर
नाम वापसी : 11 अक्टूबर तक
वोटिंग : पहला फेज (20 अक्टूबर), दूसरा फेज (23 अक्टूबर), तीसरा फेज (26 अक्टूबर) समय- सुबह 8 से शाम 5 बजे तक
मतगणना : 29 अक्टूबर सुबह 9 बजे से
जिला प्रमुख व प्रधान के चुनाव: 30 अक्टूबर
उप जिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव : 31 अक्टूबर
यह भी पढ़ें- गूंगी-बहरी सरकार कब सुनेगी किसानों की- डोटासरा, राठौड़ बोले- कर्जमाफी के इंतजार में किसान
तीन चरणों में होंगे गांव की सरकार के मतदान
पहला फेज : अलवर जिले की कोटकासिम, तिजारा, बहरोड़, नीमराणा, मुंडावर और धौलपुर जिले की धौलपुर व राजाखेड़ा पंचायत समिति
दूसरा फेज : अलवर जिले की थानागाजी, रैनी, राजगढ़, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़, कठूमर और धौलपुर जिले की बाड़ी और सैंपऊ पंचायत समिति
तीसरा फेज : अलवर की उमरेन, किशनगढ़बास, रामगढ़, मालाखेड़ा, बानसूर और धौलपुर जिले की बसेड़ी, सरमथुरा पंचायत समिति में चुनाव होंगे
अलवर और धौलपुर में 27 लाख से ज्यादा है मतदाता
अलवर और धौलपुर में कुल 27 लाख 2 हजार 791 मतदाता पंजीकृत हैं. अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार इनमें 14 लाख 41 हजार 738 पुरुष, 12 लाख 61 हजार 45 महिला और 8 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. दोनों जिलों में 72 जिला परिषद सदस्य 504 पंचायत समिति सदस्य दो जिला प्रमुख/ उप जिला प्रमुख व 22 प्रधान व उपप्रधान के लिए यह चुनाव होंगे. सभी जगह ईवीएम से ही मतदान होगा. मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है.
यह भी पढ़े: फिर किसानों के समर्थन में उतरे वरुण, CM योगी को लिखा पत्र, गन्ने का मूल्य 400 रु. करने की मांग
अब तक 27 जिलों में हो चुके पंचायत राज चुनाव
प्रदेश में हाल के दिनों में 6 जिलों में पंचायत राज चुनाव हुए थे और अब तक प्रदेश के 33 में से 27 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव संपन्न किए जा चुके हैं. जबकि 6 जिलों में चुनाव शेष हैं इनमें से अलवर और धौलपुर जिले में इन चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. जबकि अब भी श्रीगंगानगर, कोटा, करौली और बारां में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनावों की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है.