मुख्यमंत्री भजनलाल से मिले Zee राजस्थान के चैनल हेड आशीष दवे, OTS स्थित मुख्यमंत्री के अस्थाई आवास पर आज हुई शिष्टाचार मुलाकात, चैनल हेड आशीष दवे ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी शुभकामनाएं, इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी आशीष दवे से की खुलकर बात, वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आशीष दवे से अपना आगे का विज़न किया साझा, मुख्यमंत्री ने कहा- जनभावनाओं की है यह सरकार, जनहित होगा सर्वोपरि, आपको कभी भी जनहित का कोई आए सुझाव, तो उसे रखें आगे, चैनल पर दिखाएं, साथ में मुझे भी दे तत्काल जानकारी, मैं तो सदैव बैठा हूँ जनता के सेवा की भावना से, वहीं चैनल हेड दवे ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल को दिलाया विश्वास और कहा- जनहित से जुड़ी सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में चैनल रहेगा सदा भजनलाल सरकार के साथ, पॉलिटॉक्स न्यूज़ के CMD भी हैं आशीष दवे



























