राजस्थान की नवीन युवा नीति का मसौदा हुआ तैयार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मार्गदर्शन में युवा बोर्ड ने तैयार किया मसौदा, युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा युवा नीति का मसौदा सौंपेंगे मुख्यमंत्री गहलोत को, विश्व युवा दिवस के मौके पर 12 अगस्त को दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित होगा कार्यक्रम, इस कार्यक्रम में लांबा मुख्यमंत्री गहलोत को सौंपेंगे नवीन युवा नीति का मसौदा, युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने नवीन युवा नीति को लेकर कहा- नवीन युवा नीति है तैयार, हमने युवा नीति को लेकर पिछले एक साल में युवाओं से की काफी चर्चाएं, अलग-अलग संभागों में अलग-अलग वर्गों में जाकर हमने युवाओं से उनकी आकांक्षाओं को जाना, उसके बाद तैयार किया एक फाइनल ड्राफ्ट, हम इस ड्राफ्ट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 12 अगस्त को सौंपेंगे, नवीन युवा नीति से युवाओं को एक नई दिशा और उनके सपनों को मिल सकेंगे पंख