आप काम बोलते-बोलते थक जाओगे, लेकिन मैं करते-करते नहीं थकूंगा- गहलोत स्टाइल में छाए राजेन्द्र गुढा: काफी मान-मनुहार के बाद नरम पड़े सीएम गहलोत के मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा अब अपनी वर्किंग स्टाइल को लेकर आए चर्चा में, झुंझुनूं के इंद्रपुरा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से बोले मंत्री गुढा- आप चाहे किसी भी प्रकार का काम अपना और अपने रिश्तेदारों का ले आओ, प्रदेश में जितने भी आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस हैं, उनसे काम करवाने में आप बोलते-बोलते थक जाओगे, लेकिन मैं करते-करते नहीं थकूंगा, यदि मेरे पास होती कोई ऐसी ताकत तो मैं आसमान में लगा देता सीढ़ी, काम करने के लिए चाहिए जज्बा चाहिए’, अब सियासी गलियारों में खूब हो रही मंत्री राजेन्द्र गुढा की इस वर्किंग स्टाइल की चर्चा, दरअसल इसी तरह का बयान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दे चुके हैं अपने विधायकों को लेकर, कहा था- ‘वे काम बोलते-बोलते थक जाते है, लेकिन मैं करते-करते नहीं थकता,’ इससे पहले राज्यमंत्री गुढ़ा ने उप स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास और गांव में जन-जीवन मिशन का किया शुभारंभ भी