प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी नेता श्रीचंद कृपलानी ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के सामने गोविन्द सिंह डोटासरा को प्रतिपक्ष बनाने की कही बात, इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी और खरगे को पत्र लिखने की कही बात, राजस्थान विधानसभा में आज स्पीकर वासुदेव देवनानी व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली बीच हुई बहस, इस दौरान भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने साधा नेता प्रतिपक्ष जुली पर निशाना, कहा- जुली जी डोटासरा को आप बना दो नेता प्रतिपक्ष, डोटासरा जी को बनने दो नेता प्रतिपक्ष, यह आपके बस का नहीं है रोग, आप नहीं समझ रहे हो संविधान, आप नहीं समझ रहे हो अध्यक्ष की व्यवस्था को, मैं राहुल गांधी जी को लिख कर भेज रहा हूं डोटासरा जी को बनाओ नेता प्रतिपक्ष, खरगे साहब और राहुल गांधी को हम लिख कर भेज रहे हैं डोटासरा जी को बनाओ नेता प्रतिपक्ष