आप मेरे मुर्दाबाद के नारे लगाते हो, हम आपको कहते हैं जिंदाबाद- नीतीश कुमार

nitish kumar
nitish kumar

बिहार विधानसभा में आज विपक्ष ने किया भारी हंगामा, विपक्ष ने सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुर्दाबाद के लगाए नारे, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारी हंगामे के बीच सदन में कहा- आप मेरे मुर्दाबाद के नारे लगाते हो, हम आपको कहते हैं जिंदाबाद, आप बाहर भी मुर्दाबाद के नारे लगाते हो, जितना मुर्दाबाद के नारे लगाने हैं लगाइए, हम आप सबका जिंदाबाद करेंगे, जिंदा रहिए, हमको मुर्दा करते रहिए, जितना मुर्दा करेंगे, उतना खत्म हो जाएंगे आप लोग, बहुत कम संख्या में अगली बार आएंगे, एक सीट भी नहीं मिलेगी, यह बात जान लीजिए, खूब नारा लगाइए, हम इसलिए कह रहे हैं जिंदाबाद, क्योंकि रहना है घर में, यहां आने की नहीं है जरूरत, किया जा रहा है सारा काम, सरकार की तरफ से जो कर रहे थे गड़बड़, आप ही लोग कर रहे थे, इसलिए हमने कर दिया सुधार, एक-एक काम कर दिया, अब बोल रहे हैं आप लोग, आप लोगों को जितना हंगामा करना है, उतना जोर से हंगामा कीजिए, यही करते-करते आप अपने क्षेत्र में हंगामा करते रहिए

Google search engine