कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दिया बड़ा बयान, शिवकुमार के ताजा बयान ने उन अटकलों को फिर से हवा दे दी है, जिसमें कहा जा रहा है कांग्रेस आलाकमान प्रदेश में सत्ता साझाकरण फॉर्मूले पर कर रही है काम, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने अपने समर्थकों से कहा- गांधी परिवार और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सलाह के बाद वह मुख्यमंत्री बनने की दौड़ से हट गए पीछे और ‘धैर्य’ रखने का किया फैसला, शिवकुमार ने अपने समर्थकों से धैर्य के साथ प्रतीक्षा करने को कहा, डीके ने अपने बयान में आगे कहा- आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए बड़ी संख्या में दिए मत, लेकिन क्या करें, एक निर्णय हुआ, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुझे दी एक सलाह, मुझे बड़ों की बात का रखना ही था मान,मुझे धैर्य बनाए रखना होगा,अब शिवकुमार के इस बयान की हो रही है हर तरफ़ चर्चा