पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र में चल रहा राजनीतिक घमासान अभी तो थमा भी नहीं उससे पहले ही मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया. इस भूचाल को पैदा करने का श्रेय जाता है कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M.Scindia) को, जिन्होंने टविटर और फेसबुक बायो से पूर्व कांग्रेस मंत्री व सांसद हटाकर ‘पब्लिक सर्वेंट और क्रिकेट प्रेमी’ लिख सबको चौंका दिया. राजनीति के जानकारों के साथ साथ अन्य लोग भी यही मान रहे हैं कि उन्होंने आखिरकार कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया. हालांकि खबर लिखे जाने तक अधिकारिक तौर पर उन्होंने कोई घोषणा नहीं की. लेकिन इस खबर के आउट होते ही ये सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग में आ गई. सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग अलग ट्वीट और कमेंट करने लगे. (Jyotiraditya M.Scindia)
यह भी पढ़ें: सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल से हटाया ‘कांग्रेस और पूर्व मंत्री व सांसद’ का स्टेटस
इस घटनाक्रम पर एक यूजर ने कहा, ‘ये भांजा लग रहा है हम सभी के मामा शिवराज जी को मुख्यमंत्री बनाकर ही मानेंगे’.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने नाम के आगे से हटाये काँग्रेस के सभी पद लिखा समाजसेवी व क्रिकेट प्रशंसक 😐😑
ये भांजा लग रहा है हम सभी के मामा शिवराज जी को मुख्यमंत्री बनाकर ही मानेंगे 😁😂😂😆
ज्योतिरादित्य जी आगे बढ़ो हम आपके साथ है 🤗💪💪 @Kuldeepshukla19 भाई 😜😋 pic.twitter.com/nZkt6luaaa
— kuldeep shukla (@Kuldeepshukla19) November 25, 2019
वहीं एक यूजर ने ट्वीट करते हुए चुटकी ली, ‘तुम लोग महाराष्ट्र महाराष्ट्र खेलते gwaliorरह गए और उधर अमित शाह मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रहे है’.
ब्रेकिंग न्यूज:- मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है,
तुम लोग महाराष्ट्र महाराष्ट्र खेलते रह गए और उधर अमित शाह मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रहे है कांग्रेसियों😂😂— Abhishek Kumar Kushwaha (@imAbhishek_20) November 25, 2019
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इतनी जल्दी तो कुकर में दाल नहीं गलती जितनी जल्दी ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस छोड़ दी’.
इतनी जल्दी तो कुकर में दाल नहीं गलती जितनी जल्दी ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस छोड़ दी 😁 एज़ अ वुमन सताई गई फ्रॉम लास्ट फाइव थाउजेंड ईयर्स आईएम लाईक यह सब हो क्या रहा है हम हैं कि हम नहीं 🤣😂 #ज्योतिरादित्य_सिंधिया
— Author Jyoti T. Pandey (@jyotitiwari05) November 25, 2019
एक यूजर ने पोस्ट करते हुए कहा, ‘शरद पंवार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट भी किसानों की समस्या को लेकर मोदीजी से मुलाक़ात कर सकते है’.
Jyotiraditya Scindia has taken oath as the new Chief Minister of Madhya Pradesh. Kamalnath government was dismissed by the governor at 5.47 am early today.
— Rahul Roushan (@rahulroushan) November 24, 2019
मंजीत ठाकुर नाम के यूजर ने ट्वीटर पर लिखा, ‘आपका ध्यान किधर है? असली खेल इधर है. आप महाराष्ट्र महाराष्ट्र चिल्लाओ, उधर भोपाल में ‘आपरेशन लोटस’ चालू है’.
आपका ध्यान किधर है? असली खेल इधर है. आप महाराष्ट्र महाराष्ट्र चिल्लाओ, उधर भोपाल में आपरेशन कमल चालू आहे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस शब्द हटा लिया है. @JM_Scindia #OperationLotus
— Manjit Thakur (@manjit2007) November 25, 2019
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने प्रोफ़ाइल से कांग्रेस हटा लिया है. आख़िर उनके मन में क्या चल रहा है ? अपनी उपेक्षा से वे नाराज़ चल रहे हैं @ABPNews pic.twitter.com/CV3mZ986as
— Pankaj Jha (@pankajjha_) November 25, 2019
अरे अघोषित प्रवक्ता महोदय
शिवराज सिंह चौहान भी अपने बायो में भाजपा नहीं लिखते, क्या वो भी भाजपा से अलग जा रहे हैं? https://t.co/OzJDcO9g7H— Abhay Pandey (@abhaypandey04) November 25, 2019