मुझे विधानसभा में सीट आपने दी, सीपी जोशी और गहलोत ने नहीं, किसी के एहसान नहीं मिली मुझे सीट- गुढ़ा

gudha on gehlot
gudha on gehlot

राजस्थान की गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में राजेंद्र गुढ़ा जनता को संबोधित करते हुए कहा रहे है, सर शर्म से झुक गया, जब दस दस साल की बच्ची के साथ बलात्कार क्या हो रहे हैं, राजस्थान सरकार का नंबर दो मंत्री कह रहा है यह मर्दानगी है, यह मर्दानगी नहीं, डूब कर मरने की है बातें, मैं राजशेखा का वंशज हूं, जिसमें महिला के सम्मान में रलावता में एक साथ तीन पीढ़ियां एक साथ कट गई थी, यह कर्मा, मीरा बाई, पद्मावती जैसी महिलाओं का है प्रदेश, विधानसभा में मैंने क्या कहा था मणिपुर की बात चल रही थी, जिस पर मैंने कहा था अपने गिरेबान में झांक कर देखो, क्या गलत कहा था मैंने, मुझे बर्खास्त कर दिया, विधानसभा में मेरी सीट आपके द्वारा दी गई सीट है, मुझे मेरी सीट सीपी जोशी और अशोक गहलोत द्वारा नहीं दी गई, किसी के एहसान से सीट नहीं मिली

Google search engine