‘आपने जानबूझकर…’ -गहलोत के बयान पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, देखें क्या कहा?

rajendra rathore
rajendra rathore

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को दिया जवाब, जल जीवन मिशन को लेकर कल अशोक गहलोत ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, गहलोत ने कहा था कि राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही है, वही गहलोत को जवाब देते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा- आदरणीय अशोक गहलोत साहब, जल जीवन मिशन को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर आपके द्वारा लगाये गये आरोप बिल्कुल निराधार और हास्यापद है, प्रदेश की जनता को भली-भांति पता है कि विगत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जल जीवन मिशन की प्रगति की क्या स्थिति रही थी, तत्समय जल जीवन मिशन में नल कनेक्शनों की चर्चा तो नगण्य होती थी लेकिन भ्रष्टाचार की गूंज चहुंओर सुनाई देती थी, आपने जानबूझकर केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों को धीमा रखा, लटकाये रखा, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के कारण ही कई लोगों को जेल जाना पड़ा,जहां जनता को नल से पानी मिलना चाहिये था वहां आपने भ्रष्टाचार की नदियां बहाई थी, उस समय इस मिशन में देशभर में राजस्थान की रैंकिंग भी फिसड्डी रही थी, राठौड़ ने आगे कहा- वर्ष 2019 में देश के 19 करोड़ ग्रामीण घरों में से केवल 3.23 करोड़ घरों में ही नल का पानी उपलब्ध था। केन्द्र सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ के जरिए लाखों ग्रामीण घरों में सुरक्षित पेयजल पहुंचाया, आज इस योजना के तहत देशभर में 15 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों को नल के जरिए पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं, अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार में जल जीवन मिशन के तहत लगातार नलों के कनेक्शन दिये जा रहे हैं और जल्द ही लक्ष्य हासिल हो सकेगा, हाल ही में राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन हेतु 1507 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी जारी की है। अब जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ेगा

देखें अशोक गहलोत ने क्या कहा था?

screenshot 2025 10 10t114515.555
screenshot 2025 10 10t114515.555
Google search engine