‘आप MLA बन गए, अब सांसद बन जाओगे, बेटी MLA बन जायेगी…’ टिकट नहीं मिलने पर भड़के नरेश मीणा

naresh meena
naresh meena

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने लगभग सभी सीटों पर उतारे अपने उमीदवार, लेकिन दौसा में मुरारीलाल मीणा को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इस सीट पर होने लगा विवाद, चार दिन पहले कांग्रेस में वापसी करने वाले युवा नेता नरेश मीणा लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से है नाराज, टिकट नहीं मिलने पर नरेश मीणा ने दिखाए तल्ख तेवर, बस्सी में मुरारी मीणा के सामने ही मंच से नरेश मीणा ने टिकट बदलने की उठाई मांग, इसके साथ ही नरेश मीणा ने मुरारीलाल मीणा से सुनील शर्मा की तर्ज पर टिकट लौटाने की कर डाली मांग, दरअसल दौसा सीट के लिए नरेश मीणा भी कांग्रेस से अपनी जता रहे थे उम्मीदवारी, लेकिन पार्टी ने मुरारीलाल मीणा पर विश्वास करते हुए नरेश मीणा को नहीं दिया टिकट, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नरेश मीणा ने मुरारीलाल मीणा के सामने कहा- मुझे यह कह कर कांग्रेस ज्वाइन करवाई गई कि तुम्हें देंगे टिकट, लेकिन जब लिस्ट आई तो उसमें मेरा नाम नहीं था, मुझे उसके बाद से नींद नहीं आ रही, इतना ही नहीं नरेश मीणा ने आगे कहा- आप टिकट ले आए, आप सांसद बन जाओगे, आपकी बेटी दौसा से बन जाएगी विधायक, हमारा नंबर कब आएगा? आपका तो फर्ज बनता है कि आप हमारे लिए मांगते टिकट, आपके तो बच्चे नहीं हैं, हम तो आपके बच्चे हैं, आपको सचिन पायलट से कहना चाहिए था कि आप नरेश को दो टिकट, उन्होंने आगे कहा- अनिल चोपड़ा को मिल जाता है टिकट, प्रह्लाद गुंजल और राहुल कस्वां भाजपा छोड़ कर आते हैं, उनको मिल जाता है टिकट, लेकिन नरेश मीणा को नहीं मिलता टिकट, अब नरेश मीणा का यह वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा है निशाना

Google search engine

Leave a Reply