PoliTalks news

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले यूपी की राजनीति में उठापटक शुरु हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक से उनके मंत्रिमंडल में शामिल ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त करने की सिफारिश कर दी है. योगी आदित्यनाथ ने सूहलदेव समाज पार्टी के जिन नेताओं को राज्य में मंत्री पद का दर्जा दिया गया है. उन्हें हटाने की सिफारिश की है.

ओमप्रकाश राजभर यूपी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण-दिव्यांग जन कल्याण मंत्री पद पर कार्यरत है. ओपी राजभर पिछले कुछ समय से बीजेपी के खिलाफ आक्रामक नजर आ रहे है. कई बार तो ओमप्रकाश राजभर के बयान बीजेपी के लिए मुसीबत का सबब बने.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ही ओम प्रकाश राजभर ने पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का प्रभार छोड़ने की पेशकश की थी. हालांकि, तब उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था. लेकिन अब चुनाव खत्म होते ही योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से उनको बर्खास्त करने की सिफारिश की है.

Leave a Reply