उत्तरप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, उत्तर प्रदेश में इस समय बीजेपी की आंतरिक कलह खुल कर आ गई सामने, सूत्रों की मानें तो बीजेपी जल्द ही यूपी में संगठन और कैबिनेट में कर सकती है बदलाव, वही इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और उनके सहयोगियों को दिया है एक बेहतरीन ऑफर, अखिलेश के ऑफर ने अब बीजेपी के लिए खड़ी कर दी नई चुनौती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- ‘मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!’, यानी बीजेपी या सरकार में से 100 विधायक सपा के साथ लाओ और फिर राज्य में सपा की बनाओ सरकार, अखिलेश का यह बयान इस वक्त आया है जब बीजेपी में अंदरखाने नहीं चल रहा है कुछ भी ठीक, वही पार्टी में अभी टूट की संभावना दूर-दूर तक नहीं आती है नजर