कांग्रेस और पायलट पर आरोप लगाकर आज राधिका खेड़ा बीजेपी में हो गई शामिल

radhika khera
radhika khera

कांग्रेस की प्रवक्ता रही राधिका खेड़ा भाजपा में हुई शामिल, बीते दिन सचिन पायलट सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाने के बाद आज राधिका खेड़ा आज भाजपा में हुई शामिल, भाजपा में शामिल होने बाद राधिका खेड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- मैं परसों तक कांग्रेस में रही और मांगती रही न्याय, परन्तु जो अपनी पार्टी की बेटी को नहीं दे सके न्याय, जिसने अपने जीवन के 22 साल दे दिए पार्टी को, उसे न्याय नहीं दे पाए तो जनता भी देख रही है कि वो उन्हें क्या न्याय दे पाएंगे, मैं देश की जनता को कहना चाहूंगी कि जो नहीं संभाल पा रहे हैं अपना घर, वो जो 5 न्याय में से एक महिला न्याय की कर रहे हैं बात, वह वो पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो वह किसी के साथ नहीं कर पाएंगे न्याय

Google search engine