खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की बैठक हुई खत्म, पांच घंटे तक हुई चर्चा, सरकार की तरफ से बातचीत के बुलावे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पहुंचे थे पहलवान, बैठक के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा- सरकार से हमारी बात हुई है और वो इस बात पर सहमत हुए हैं कि जितने भी खिलाड़ियों के ऊपर केस हुए हैं वह सब हटाए जायेंगे, अगर हमारी सभी मांगों को 15 तारीख तक माना नहीं जाता, तो हम दोबारा से करेंगे आंदोलन, बजरंग ने बताया कि पहलवानों ने खेल मंत्री के सामने अपनी मांगें रखीं है, उनमें प्रमुख यह है कि खिलाड़ियों खासकर महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा का रखा जाए ध्यान, खिलाड़ियों पर हुए केस लिए जाएं वापस, पुनिया ने आगे कहा- जो हमारे साथ बात हुई है, उन्हें हम अपने समर्थकों के सामने रखेंगे और लेंगे उनकी राय