राजस्थान की सियासत में पक्ष और विपक्ष के लगातार दे रहे है एक दूर को खुले मंच पर बहस की चुनौती, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने सरकार के दो साल पुरे होने पर सीएम भजनलाल और बीजेपी नेताओं को दी थी बहस की चुनौती, वही इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डोटासरा की चुनौती को किया था स्वीकार, सीएम भजनलाल ने कांग्रेस नेताओं को दिया था चैलेंज, इसके बाद टीकाराम जूली ने सीएम के चैलेंज को किया था स्वीकार, वही अब इस मामले हुई पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की एंट्री, अब राठौड़ ने गोविन्द सिंह डोटासरा को दी चुनौती, राजेंद्र राठौड़ ने कहा- कांग्रेस 5 साल के शासन में जो काम नहीं कर सकी, वो भाजपा की भजनलाल सरकार ने 2 साल में कर दिखाए. डोटासरा बहस कर लें तो पता चल जाएगा, राठौड़ का दावा था कि भाजपा ने महिला, किसान, विद्यार्थी, बेरोजगार सभी वर्गों के लिए बेहतर काम किए, राजेंद्र राठौड़ ने राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा- प्रदेश में पिछले 2 साल में अपराधों में आई कमी, आधारभूत संरचनाएं हुई मजबूत, बेरोजगारी दूर करने के लिए स्किल डेवलपमेंट और सरकारी नौकरियों तक का किया प्रबंधन, किसानों के खेतों में पानी जाए इसके लिए रामसेतु व यमुना जल जैसे समझौते किए गए, आगे राठौड़ ने कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल से तुलना करते हुए कांग्रेस को दी चुनौती, कहा-2 साल बनाम कांग्रेस के 5 साल पर विधानसभा के बजट सत्र में रखे दो दिन की बहस, BAP पर भी बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना, उन्होंने BAP को बताया आराजकता का वातावरण बनाने वाली व आदिवासी युवाओं को गुमराह करने वाली पार्टी, कहा- BAP ने पहले जाति के नाम पर वोट मांगे, जीतने के बाद विधानसभा में प्रश्न पूछने के लिए बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल रंगे हाथों पकड़े गए, कहा-'BAP की धीरे-धीरे खुल रही कलई, जल्द लदने वाले है BAP के दिन