टिब्बी एथेनॉल फैक्ट्री विरोध मामले को लेकर बड़ी खबर, कल किसानों की होगी महापंचायत, जंक्शन की धान मंडी में होगी महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकेत सहित प्रमुख किसान संगठनों के दिग्गज पहुंचने की है संभवाना, भारी संख्या में पुलिस बल होगा तैनात, वही हनुमानगढ़ में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर आज किसान नेता बलवान पूनिया पहुंचे हरिपुरा, इस दौरान बलवान पूनिया ने किसानों से खुलकर विचार-विमर्श किया, वही कल हनुमानगढ़ में होने वाली किसान महापंचायत में अधिक से अधिक किसानों से शामिल होने का किया आवाहन, वही लगातार किसानों के हक़ की आवाज उठाने वाले किसान नेता बलकौर सिंह ढिल्लों ने कहा- किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात सरकार तक रखें और हर हाल में शांति बनाए रखें, क्योंकि शांति से उठी आवाज़ ही सबसे मजबूत होती है, किसानों की एकता और समझदारी ही हमारी असली ताकत है, बता दें किसान किसानों की महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन है अलर्ट मोड़ पर
whatsapp image 2025 12 16 at 4.48.18 pm
whatsapp image 2025 12 16 at 4.48.18 pm
whatsapp image 2025 12 16 at 3.51.05 pm
whatsapp image 2025 12 16 at 3.51.05 pm