राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस ने दिल्ली की रैली के लिए जिला प्रभारी किए नियुक्त, 50 जिला प्रभारियों की हुई नियुक्ति, राजस्थान कांग्रेस ने जानकारी देते हुए कहा- वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में 14 दिसंबर को प्रस्तावित वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली हेतु प्रदेश के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों व समन्वय हेतु जिला प्रभारी नियुक्त किए गए, पूसाराम गोदारा को बनाया बीकानेर शहर प्रभारी, राम सिंह कस्वां को दी झुंझुनूं जिले की जिम्मेदारी, रमेश खंडेलवाल को जयपुर शहर का प्रभारी बनाया, देखें लिस्ट
g7tt5khbcaafcrxg7tt5kdb0aa5irz