कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी एक बार फिर आई सुर्खियों में, संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन रेणुका चौधरी संसद में कुत्ता लेकर पहुंच गई थीं, जिसे लेकर खड़ा हो गया है विवाद, सत्तापक्ष ने रेणुका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, रेणुका का कहना है कि उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है और वो सख्त कार्रवाई से नहीं डरती, कहा जा रहा है कि राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है, वही रेणुका चौधरी से जब बुधवार को संसद परिसर में ये सवाल पूछा गया कि आपके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाया जा रहा है... तो उन्होंने कहा- 'भौं भौं... मैं और क्या बोलूं? और इतना कह कर चली गईं, सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल https://youtube.com/shorts/fOzbiIMpScY