नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के प्रयास ला रहे रंग, मेड़ता रोड़ से नागौर होते हुए बीकानेर तक 173 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कार्य की शीघ्र मंजूरी मिलने की उम्मीद बढ़ी, डीपीआर के अंतिम सर्वेक्षण को मिली मंजूरी, सांसद बेनीवाल के सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया है लिखित जवाब, हनुमान बेनीवाल ने प्रमुखता से उठाया था ये मुद्दा, कहा- रेलवे ने सदन के जवाब में तकनीकी तथ्यों को रखा, लेकिन रेलवे ट्रेनों की गति में सुधार में नहीं ला सका आमूलचूल परिवर्तन, ऐसे में दोहरीकरण और विद्युतीकरण में हजारों करोड़ खर्च करने के बावजूद ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोतरी नहीं होना रेलवे द्वारा किए गए दावों पर खड़े लगाता है सवालिया निशान, रेल मंत्री के आश्वासन के बाद जग रही उम्मीद, आमजन को भी मिलेगी राहत.































