Shah's big statement in Adani case
Shah's big statement in Adani case

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर खुलकर रखे अपने विचार, एक निजी साक्षात्कार में अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- लोगों को नहीं लगाने चाहिए आधारहीन आरोप, क्योंकि ये जांच में टिक नहीं पाते, शाह ने कहा है कि अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई है 6-सदस्यीय कमेटी, जिसमें दो रिटायर्ड जज भी शामिल, अगर लोगों के पास इस मामले में है कोई सबूत तो इस कमेटी को दे देने चाहिए, अगर कुछ गलत हुआ होगा तो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा, ईडी और सीबीआई पर लग रहे आरोपों को भी शाह ने बताया निराधार, कहा- निक्षपक्ष तौर पर काम कर रही CBI और ED समेत सभी जांच एजेंसियां, ये एजेंसियां कोर्ट से ऊपर नहीं, इनकी कार्रवाई को दी जा सकती है कोर्ट में चुनौती, दोनों जांच एजेंसियों की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों पर हमलावर होते हुए बोले शाह- जांच एजेंसियों के एक्शन के खिलाफ कोर्ट जाने के बजाय बाहर क्यों चिल्ला रहे हैं ये लोग। बता दें, सेंट्रल जांच एजेंसियों पर इस समय लग रहे कई आरोप, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के. कविता और बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राजद के नेता तेजस्वी यादव सहित कई विपक्षी नेता जांच एजेंसियों के रडार पर, सत्येंद्र जैन जेल में बंद जबकि सिसोदिया ईडी की कस्टडी में बंद, लालू के समधी एवं दोस्तों के घर पर पड़ रहे हैं छापे, विपक्ष बता रहा जांच एजेंसियों को मोदी सरकार का सहायक, तो बीजेपी दे रही कोर्ट जाने की सलाह

Leave a Reply